-->

Breaking News

कस्टम मिलिंग के धान को मिलरों ने बेच डाला

रायपुर : कस्टम मिलिंग का अनुबंध कर शासन से करोड़ों का धान उठाव कर स्वयं के व्यापार हेतु उपयोग में ला रहे दो राइस मिलरों के खिलाफ आज खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। दोनों राइस मिलरों के यहां से पांच करोड़ का धान एवं चावल जब्त किया गया है। राइस मिल से 46 हजार क्विंटल चावल भी जब्त कर उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने खाद्य नियंत्रक श्रीमती दयामणि मिंज के नेतृत्व में खरीफ वर्ष 2013-14 में कस्टम मिलिंग के लिए अनुबंध कर धान का उठाव कर स्वयं के व्यापार के लिए दुरुपयोग के मामले की जिला स्तर पर सघन जांच अभियान छेड़ा हुआ है। आज सहायक खाद्य अधिकारी केएस राठौड़, खाद्य निरीक्षक श्रीमती भारत हर्ष और कु. बिन्दु प्रधान ने अभनपुर विकासखण्ड के कोणार्क इंडस्ट्रीज नवापारा की जांच की गई। कोणार्क इंडस्ट्रीज के द्वारा एक लाख 12 हजार क्विंटल धान का अनुबंध किया गया है, जिसमें 68 हजार क्विंटल धान का उठाव करने के बाद शासन के धान का उठाव करने के बाद शासन के धान का मिलिंग कर स्वयं का कारोबार किया जा रहा था। जांच मौके पर मिलर्स द्वारा निर्यात के लिए चार हजार क्विंटल तैयार करके रखा हुआ था। कोणार्क इंडस्ट्रीज नवापारा का पिछले वर्ष भी प्रकरण बनाया गया था। मिलर्स द्वारा घोषित चावल धान की मात्रा में से धान, चावल कम पाये जाने के कारण 22850 क्विंटल धान और 4645 क्विंटल धान जब्त कर लिया गया। घोषित सामग्री का मूल्य तीन करोड़ रुपए आंका गया है।

खाद्य विभाग की टीम में आरएस फूड्स नवापारा में छापा मारा। इस मिलर्स के द्वारा स्टॉक रजिस्टर नियम विपरीत पंैसिल से भरा पाया था। इसके अलावा शासन का धान उठाव कर व्यक्तिगत उपयोग के लिए किया गया था। सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे ने मिलर्स द्वारा शासन के धान का उपयोग करने के कारण मौके पर अधिक मिला तीन सौ क्विंटल चावल और 18 हजार क्विंटल धान जब्त कर लिया। जब्तशुदा धान, चावल की कीमत एक करोड़ 80 लाख रुपए आंकी गई है। दोनों राइस मिल के विरूद्ध छत्तीसगढ़ चावल उपाप्ति उदग्रहण आदेश 2007 प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने का प्रकरण बनाया गया है। शासन ने सभी राइस मिलर्स को चेतावनी दिया है कि शासन के द्वारा अनुबंध किए गए धान का उठाव नहीं किए जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जावेगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com