-->

Breaking News

एंडरसन की मौत पर भोपाल में जश्न

भोपाल । हजारों भोपालवासियों को मौत की नींद सुला देने वाला यूनियन कार्बाइड का पूर्व प्रमुख वॉरेन एंडरसन बिना एक दिन भी सजा काटे इस दुनिया से विदा हो गया है। कई गैस पीडि़तों ने उसकी मौत पर खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया तो अधिकतर ने एंडरसन को सजा नहीं दिला पाने के लिए भारत सरकार व सीबीआइ को जमकर कोसा।

पांच गैस संगठनों के समूह ने यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के सामने प्रदर्शन कर अमेरिका और भारत सरकार को धिक्कारा। उन्होंने कहा कि 30 साल बाद भी गैस पीडि़त मर रहे हैं और उनका हत्यारा चैन की जिंदगी बसर करके चला गया है। उसे एक दिन भी सजा का सामना नहीं करना पड़ा।

गैस पीडि़तों की लड़ाई लड़ते आ रहे भोपाल गैस पीडि़त महिला उद्योग संगठन के संयोजक अब्दुल जब्बार ने कहा कि भारत सरकार ने कभी भी एंडरसन के प्रत्यर्पण की गंभीर कोशिश नहीं की। यही वजह रही कि वह अमेरिका में चैन की जिदंगी बसर करता रहा और गैस पीडि़त तिल-तिल कर मरते रहे।

अगर भारत सरकार को गैस पीडि़तों की चिंता है तो उसे भोपाल कोर्ट द्वारा यूनाइटेड कार्बाइड के नए मालिक डॉव केमिकल्स के विरुद्ध वारंट तामील करवाना चाहिए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com