-->

Breaking News

दुर्गा विसर्जन कर लौट रही भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी


सतना। कोटर थाना क्षेत्र में विजया दशमी की रात दुर्गा विसर्जन कर लौट रही २० भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि उधवधाम से दुर्गा की प्रतिमा को नदी में प्रवाहित कर दो दर्जन से ज्यादा भक्त बिहरा लौट रहे थे। जैसे ही टै्रक्टर कोटर बस स्टैंड के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया।

देखते ही देखते ट्रॉली चारों खानें चित्त हो गई। हादसे के बाद बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल १०० पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने १०८ एंबुलेंस को बुलाया, जो करीब १ घंटे के बाद मौके पर पहुंची। बाद में किसी तरह ८ घायलों को सतना जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

सतना-सेमरिया मार्ग में हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात करीब ११.३० बजे सतना-सेमरिया मार्ग में उधव धाम से दो दर्जन भक्त दुर्गा विसर्जन कर बिहरा की ओर जा रहे थे। कोटर बस स्टैंड पहुंचते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया कि हादसा इतना विभत्स था कि दुर्घटना के बाद ट्रॉली उपर हो गई और भक्त नीचे हो गए। रहवासियों ने देखा तो कुछ समय के लिए उनकी धड़कनें रूक गई। बाद में जब हादसे का एहसास हुआ तो आनन-फानन में सभी श्रद्धालुओं को ट्रॉली सीधी कर बाहर निकाला गया।

घंटों पड़े रहे घायल
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना की सूचना तुरंत थाना पुलिस को दे दी गई थी लेकिन पुलिस तो पहुंच गई पर १०८ एंबुलेस वाहन नहीं पहुंचा। घंटों की मशक्कत के बाद जब १०८ एंबुलेस पहुंची तो ८ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया है। जहां कुछ मरीज गंभीर बताए जा रहे है।

शराब के नशे में हादसा
थाना पुलिस की मानें ट्रैक्टर चला रहा युवक शराब के नशे में था। इसलिए जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली बस स्टैंड के पास पहुंची तो ड्राइवर बहक गया और पटरी से उतरते ही ट्रॉली पलट गई। गनीमत थी कि इतनी भीषण दुर्घटना के बाद भी सभी यात्री सुरक्षित बच गए। नहीं मामला गंभीर हो जाता।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com