-->

Breaking News

भारत दौरा दूसरी श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका : जयसूर्या

कोलंबो : तेज गेंदबाज लेसिथ मालिंगा और आलराउंडर तिसारा परेरा सहित कुछ चोटी के खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारत दौरे पर आने की संभावना नहीं है, लेकिन श्रीलंका की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष सनथ जयसूर्या का मानना है कि इससे उन्हें विश्व कप से पहले दूसरी श्रेणी के खिलाड़ियों को आजमाने में मदद मिलेगी।

वेस्टइंडीज के दौरे के बीच से हट जाने के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका को पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए मना लिया है। यह श्रृंखला एक से 15 नवंबर के बीच खेले जाने की संभावना है। जयसूर्या ने कहा, ‘यह कुछ गेंदबाजों के लिये शानदार मौका है जो भारत जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके अपना दावा मजबूत कर सकते हैं। ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से व्यवस्था का हिस्सा हैं और हमें यह देखने का मौका मिलेगा कि वे दबाव से कैसे निबटते हैं।’

श्रीलंका के तीन मुख्य गेंदबाज अभी चोट से उबर रहे हैं। मालिंगा के टखने का ऑपरेशन हुआ है जबकि सुरंगा लखमल का टखना भी चोटिल है। तिसारा परेरा चैंपियन्स लीग टी20 के दौरान चोटिल हो गये थे और वह हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं।

जयसूर्या ने कहा कि गेंदबाजों के अलावा लाहिरू तिरिमाने, दिनेश चंदीमल और निरोशन डिकवाला जैसे बल्लेबाजों को इस श्रृंखला से फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘इन बल्लेबाजों को अब जिम्मेदारी संभालकर प्रदर्शन करना होगा। उन्हें सब कुछ अनुभवी खिलाड़ियों पर छोड़ने से बचना होगा।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com