लिएंडर पेस और उनकी बेटी की जान को खतरा
नई दिल्ली: टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनकी बेटी को जान खतरा है। पेस ने आरोप लगाया है कि क्रिकेटर अतुल शर्मा ने उन्हें और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी है। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पेस ने पुलिस अफसरों को बताया कि उन्होंने कोर्ट में कुछ दस्तावेज पेश किए थे जिनसे उनकी पूर्व पत्नी रिया पिल्लई और अतुल शर्मा के बीच रिश्ते साबित होते हैं।
इस घटना के बाद अतुल गुस्से में आ गए और लिएंडर को जान से मारने की धमकी दी। जुलाई में इस मामले की आखिरी सुनवाई के दौरान पेस ने अपने ऊपर लगे घरेलू हिंसा और उत्पीडऩ के सभी आरोपों से इनकार कर दिया था। यह सुनवाई स्थानीय मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में हुई थी।
बता दें कि इससे पहले पेस अपनी पार्टनर रिया पिल्लई से रिश्तों को लेकर विवादों में रहे। मॉडल रिया पिल्लई ने अपने लिव-इन पार्टनर रहे टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के खिलाफ स्थानीय मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था।
पेस ने पुलिस अफसरों को बताया कि उन्होंने कोर्ट में कुछ दस्तावेज पेश किए थे जिनसे उनकी पूर्व पत्नी रिया पिल्लई और अतुल शर्मा के बीच रिश्ते साबित होते हैं।
इस घटना के बाद अतुल गुस्से में आ गए और लिएंडर को जान से मारने की धमकी दी। जुलाई में इस मामले की आखिरी सुनवाई के दौरान पेस ने अपने ऊपर लगे घरेलू हिंसा और उत्पीडऩ के सभी आरोपों से इनकार कर दिया था। यह सुनवाई स्थानीय मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में हुई थी।
बता दें कि इससे पहले पेस अपनी पार्टनर रिया पिल्लई से रिश्तों को लेकर विवादों में रहे। मॉडल रिया पिल्लई ने अपने लिव-इन पार्टनर रहे टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के खिलाफ स्थानीय मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com