मिसाइल के सफल प्रक्षेपण पर PM ने वैज्ञानिकों को बधाई दी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में विकसित परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम ‘निर्भय’ मिसाइल के सफल परीक्षण पर आज वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि इससे देश की रक्षा क्षमताओं को काफी बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने अपने संदेश में कहा है, ‘‘निर्भय मिसाइल के सफल परीक्षण पर हमारे वैज्ञानिकों को बधाई। इससे हमारी रक्षा क्षमताओं को काफी बढ़ावा मिलेगा।’’ 700 किलोमीटर से अधिक दूर तक मार करने में सक्षम इस सब सोनिक मिसाइल का परीक्षण ओडि़शा में चांदीपुर से किया गया।
लंबी दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल का यह दूसरा परीक्षण है। हालांकि, 12 मार्च 2013 को किया गया प्रथम परीक्षण सभी वांछित मानदंडों को पूरा नहीं कर पाया था क्योंकि उड़ान का मार्ग बीच रास्ते में ही रद्द करना पड़ गया था क्योंकि इसके लक्षित मार्ग में परिवर्तन नजर आया था। गौरतलब है कि भारत के जखीरे में 290 किलोमीटर दूरी तक मार करने वाली सुपरसोनिक ‘ब्रह्मोस’ क्रूज मिसाइल पहले से ही है जिसे भारत और रूस ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। लेकिन लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम ‘निर्भय’ एक अलग तरह की मिसाइल है जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन :डीआरडीओ: ने विकसित किया है।
लंबी दूरी तक मार करने वाली क्रूज मिसाइल का यह दूसरा परीक्षण है। हालांकि, 12 मार्च 2013 को किया गया प्रथम परीक्षण सभी वांछित मानदंडों को पूरा नहीं कर पाया था क्योंकि उड़ान का मार्ग बीच रास्ते में ही रद्द करना पड़ गया था क्योंकि इसके लक्षित मार्ग में परिवर्तन नजर आया था। गौरतलब है कि भारत के जखीरे में 290 किलोमीटर दूरी तक मार करने वाली सुपरसोनिक ‘ब्रह्मोस’ क्रूज मिसाइल पहले से ही है जिसे भारत और रूस ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। लेकिन लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम ‘निर्भय’ एक अलग तरह की मिसाइल है जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन :डीआरडीओ: ने विकसित किया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com