शपथ के दिन समंदर में खिलेंगे 'अटल' के कमल
मुंबई : बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ लेने से पहले देवेंद्र सुबह में वर्ली जाकर पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बीजेपी ने इस शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के कई इंतजाम किए हैं। 80 के दशक में मुंबई में ही आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 'समंदर में खिलेगा कमल' की घोषणा की थी। उसी घोषणा को सच साबित करने के लिए शपथ ग्रहण स्थल से करीब ही समुद्र में कमल के फूल के 40 कट आउट लगाए जाएंगे, जो बिजली की रोशनाई में दिखाई देंगे। वानखेडे स्टेडियम में पहली बार किसी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में करीब 30-35 हजार लोगों के शामिल होंगे। मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण समारोह की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बड़े स्क्रीन से मिलेगा छत्रपति का आशीर्वाद
शपथ ग्रहण स्थल के अंदर और बाहर कई सारे एलईडी लगाई जाएगी। 150x28 के एलईडी स्क्रीन पर छत्रपति शिवाजी महाराजा के राज्याभिषेक से लेकर अब तक के चित्र दिखाएंगे जाएंगे ताकि 'शिव छत्रपति का आशीर्वाद, चलो चले मोदी के साथ' स्लोगन को जोड़ा जा सके।
सीएम के लिए सिनेमा, क्रिकेट और कुश्ती
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान न सिर्फ बीजेपी के मंत्रीगण और नेता मौजूद रहेंगे, बल्कि सिनेमा, क्रिकेट और कुश्ती से जुड़ी हस्तियां भी महाराष्ट्र में बीजेपी की नई पारी के शुभारंभ के दौरान मौजूद रहेंगी। सिनेमा जगत से अमिताभ बच्चन, अमीर खान और सलमान खान। क्रिकेट जगत से सचिन तेंडुलकर, सुनील गावसकर और दिलीप वेंगसरकर मौजूद रहेंगे। कुश्ती जगत से मुंबई के जानेमाने खिलाड़ी नरसिंह यादव और संदीप यादव को निमंत्रण भेजा गया है। इन सबके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी उद्योगपती मुकेश और अनिल अंबानी के अलावा रतन टाटा भी समारोह में मौजूद रहेंगे। इस समारोह के लिए मीररंजन नेगी, युवराज वाल्मिकी, धनराज पिल्लै और अंजली भागवत को भी निमंत्रण भेजा गया है।
बड़े स्क्रीन से मिलेगा छत्रपति का आशीर्वाद
शपथ ग्रहण स्थल के अंदर और बाहर कई सारे एलईडी लगाई जाएगी। 150x28 के एलईडी स्क्रीन पर छत्रपति शिवाजी महाराजा के राज्याभिषेक से लेकर अब तक के चित्र दिखाएंगे जाएंगे ताकि 'शिव छत्रपति का आशीर्वाद, चलो चले मोदी के साथ' स्लोगन को जोड़ा जा सके।
सीएम के लिए सिनेमा, क्रिकेट और कुश्ती
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान न सिर्फ बीजेपी के मंत्रीगण और नेता मौजूद रहेंगे, बल्कि सिनेमा, क्रिकेट और कुश्ती से जुड़ी हस्तियां भी महाराष्ट्र में बीजेपी की नई पारी के शुभारंभ के दौरान मौजूद रहेंगी। सिनेमा जगत से अमिताभ बच्चन, अमीर खान और सलमान खान। क्रिकेट जगत से सचिन तेंडुलकर, सुनील गावसकर और दिलीप वेंगसरकर मौजूद रहेंगे। कुश्ती जगत से मुंबई के जानेमाने खिलाड़ी नरसिंह यादव और संदीप यादव को निमंत्रण भेजा गया है। इन सबके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी उद्योगपती मुकेश और अनिल अंबानी के अलावा रतन टाटा भी समारोह में मौजूद रहेंगे। इस समारोह के लिए मीररंजन नेगी, युवराज वाल्मिकी, धनराज पिल्लै और अंजली भागवत को भी निमंत्रण भेजा गया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com