-->

Breaking News

जेल से रिहा हुईं जयललिता, चेन्नई में भव्य स्वागत

बेंगलुरू । तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता 21 दिन जेल में रहने के बाद शनिवार को रिहा हो गई। 18 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें चार साल कैद की सजा मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें शुक्रवार को सशर्त जमानत दी है।

विशेष आदालत के न्यायाधीश जॉन माइकल डिकुन्हा की ओर से रिहाई के आदेश जारी होने के तुरंत बाद जयललिता पाराप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल से बाहर आई। उस वक्त जेल के पास तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, कई मंत्री, पार्टी सांसद और विधायक और समर्थक मौजूद थे। इसके बाद जयललिता विशेषष विमान से चेन्नई जाने के लिए एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गई।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जयललिता को सशर्त जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित रखा है। शनिवार को बेंगलुरू की विशेषष कोर्ट के जज जॉन डी कुन्हा ने जयललिता के वकीलों से दो करो़़ड रपए के बॉण्ड और एक करोड़ रुपए का मुचलका लेने के बाद जयललिता की रिहाई के आदेश दिए। जयललिता के साथ ही उनकी करीबी शशिकला, रिश्तेदार सुधाकरन व एलावरासी को भी ऐसे ही जमानत पर रिहा किया गया।

जयललिता की तस्वीरें लिए हुए थे

सेंट्रल जेल से बाहर आते ही बाहर जमा सैकड़ों जया समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। समर्थक उनकी तस्वीरें और गुलदस्ते लिए जेल के बाहर खड़े थे। जैसे ही जयललिता का काफिला वहां से गुजरा, वे खुशी से झूम उठे। जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी की संभावनाओं को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com