-->

Breaking News

सरकार को आहत करती हैं SC की कुछ टिप्पणियां

नई दिल्ली। अपने मंत्रालय के कामकाज की तुलना सुप्रीम कोर्ट द्वारा कुंभकर्ण की नींद से करने पर पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बेहद दुखी हैं। उन्होंने इसका हवाला दिए बगैर कहा कि संदर्भ से परे हटकर शीर्ष न्यायालय की कुछ टिप्पणियों से सरकार कभी-कभी आहत भी हो जाती है।

राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जावड़ेकर अपना यह दर्द बयां किया। उनका कहना था, 'जब कभी संदर्भ से परे हटकर टिप्पणियां की जाती हैं तो इस बारे में न्यायपालिका को सोचना है। लेकिन ये कभी-कभी अनावश्यक रूप से आहत भी कर देती हैं। परसो मैंने सुना कुंभकर्ण हो गया। कुंभकर्ण कहां हो गया?' संसदीय राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे जावड़ेकर के अनुसार, 'उस समय दुख होता है जब सुप्रीम कोर्ट की ओर से सरकार से नेता विरोधी दल की नियुक्ति के बारे में सवाल पूछा जाता है।

लोकसभा में नेता विपक्ष पद के लिए सदन की कुल सदस्यता के दस फीसद यानी 55 सांसद होने चाहिए। अगर जनता ने किसी पार्टी को यह संख्या नहीं दी तो हम क्या कर सकते हैं?' उन्होंने जोर दिया कि लोकतंत्र के तीनों स्तंभों न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका को बेहद संतुलित तरीके से जनता की भलाई के लिए काम करना चाहिए। जावड़ेकर ने ये सारी बातें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रंजन गोगोई की मौजूदगी में कहीं, जो समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने ये टिप्पणी न्यायमूर्ति रंजन गोगोई से इस बात का आश्वासन लेने के बाद की कि कहीं उनकी ये बातें अदालत की अवमानना तो नहीं हो जाएंगी?

ध्यान रहे कि दो हफ्ते पहले उत्तराखंड में अलखनंदा और भागीरथी नदी पर प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं पर लगी अदालती रोक हटाने से इन्कार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण मंत्रालय पर तल्ख टिप्पणी की थी। उसने कहा था कि इस मामले में पर्यावरण मंत्रालय कुंभकर्ण की नींद सो रहा है।

शीर्ष न्यायालय के अनुसार इन योजनाओं के चलते पर्यावरण और पारिस्थितिकी पर पड़ने वाले असर के बारे में केंद्र सरकार जब तक विस्तृत रिपोर्ट पेश नहीं करती, तब तक इन जल विद्युत परियोजनाओं को अदालत हरी झंडी नहीं देगी। अदालत ने जानना चाहा था कि पर्यावरण मंत्रालय उसके आदेशों का पालन करते हुए इस बारे में गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष क्यों नहीं पेश कर रहा है?

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com