-->

Breaking News

भाजपा 10 करोड़ नए सदस्य बनाएगी: जावडेकर

भुवनेश्वर: नरेंद्र मोदी सरकार के प्रदर्शन से लोगों के प्रभावित होने का दावा करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने आज कहा कि पार्टी की योजना 31 मार्च तक देशभर में 10 करोड़ नए सदस्य बनाने की है। 

आेडि़शा में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत करते हुए जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य इस बार देश भर में 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का है जबकि 2010-11 में 3.5 करोड़ से ज्यादा सदस्य बने थे। हम लक्ष्य को हासिल करने के प्रति आश्वस्त हैं क्योंकि लोग हमारे साथ हैं।’’ 

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के साथ ही सूचना प्रसारण मंत्रालय का भी काम देख रहे जावडे़कर ने कहा कि भाजपा की वोट हिस्सेदारी इस बार बढ़कर 18 करोड़ हो गई जो पिछले चुनावों में करीब आठ करोड़ थी। इसलिए अभियान के दौरान 31 मार्च तक 10 करोड़ सदस्य बनाना कठिन नहीं होना चाहिए।  

उन्होंने कहा कि लोकसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों में 80 प्रतिशत पर भाजपा को विजय मिली है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदर्शित होता है कि गरीब, दलित, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर तबका मोदी के नेतृत्व में विकास और उत्थान के लिए उत्सुक है। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com