‘मेक इन इंडिया’ नीति के बूते भारत बनेगा उत्पादन का गढ़: कलराज मिश्र
लखनऊ: केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने भरोसा जताया है कि ‘मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया’ से भारत ‘उत्पादन का बड़ा केन्द्र’ बनकर उभरेगा। मिश्र ने आज यहां 37वीं अखिल भारतीय एकाउंटिंग कान्फ्रेस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया’ की नीति के बल पर भारत एक दिन दुनिया में उत्पादन गतिविधियों का बड़ा केन्द्र बनकर उभरेगा। उन्होंने विकास में वित्तीय अनुशासन को आवश्यक बताते हुए कहा कि लेखा-जोखा हमें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करती है।
मिश्र ने देश को सक्षम और समर्थ बनाने के लिए उद्यमियों, पेशेवर लोगों तथा आम वर्ग के लोगों को एकजुट होकर काम करने की अपील की। उन्होंने रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करने के लिए कुटीर एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा दिये जाने की जरूरत बतायी और कहा कि उनका मंत्रालय इस दिशा में ठोस कदम उठा रहा है। मिश्र ने विश्वास पूर्वक कहा कि केन्द्र सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है और मौजूद युवा शक्ति और संसाधनों के समुचित उपयोग एवं प्रबंधन से देश को एक आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित किया जायेगा।
मिश्र ने देश को सक्षम और समर्थ बनाने के लिए उद्यमियों, पेशेवर लोगों तथा आम वर्ग के लोगों को एकजुट होकर काम करने की अपील की। उन्होंने रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करने के लिए कुटीर एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा दिये जाने की जरूरत बतायी और कहा कि उनका मंत्रालय इस दिशा में ठोस कदम उठा रहा है। मिश्र ने विश्वास पूर्वक कहा कि केन्द्र सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है और मौजूद युवा शक्ति और संसाधनों के समुचित उपयोग एवं प्रबंधन से देश को एक आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित किया जायेगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com