-->

Breaking News

केंद्रीय मंत्रिमंडल में 2 मंत्री के प्रस्ताव से शिवसेना खुश

मुंबई:  महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अल्पमत वाली सरकार को शिवसेना से समर्थन मिलने के संकेतों के बीच पार्टी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में दो स्थान देने का प्रस्ताव मिला है, जिससे पार्टी खुश है।

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना के दो सांसदों को जगह मिल सकती है। शिवसेना के एक नेता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस पर पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से विचार-विमर्श किया जाएगा।

शिवसेना नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर  कहा कि इस मुद्दे पर पूरी चर्चा होगी और कोई फैसला शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे लेंगे। निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि प्रस्ताव कैबिनेट मंत्री का है या राज्य मंत्री का या राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का है?

प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को शिवसेना से दो नामों की मांग की थी, जिन्हें मंत्रिपरिषद में शामिल करना है। शिवसेना नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रस्ताव से महाराष्ट्र में उसकी राजनीति पर कोई असर नहीं होगा, जहां वह भाजपा की अल्पमत वाली सरकार को समर्थन देने के लिए उपमुख्यमंत्री का पद और कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी मांग रही है। महाराष्ट्र में आगामी 12 नवंबर को विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा। वहीं, भाजपा का कहना है कि वह शिवसेना की मांगों को तभी पूरा करेगी, जब वह विश्वास मत के दौरान बिना शर्त उसकी मदद करे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com