-->

Breaking News

2nd ODI live: श्रीलंका को 8वां झटका

अहमदाबाद. भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। धमिका प्रसाद और एजेलो मैथ्यूज क्रीज पर हैं।

प्रसन्ना (13) और प्रियरंजन (1) का विकेट रवींद्र जडेजा के ओवर में गिरा। प्रियरंजन रन आउट हुए, जबकि प्रसन्ना को रायुडू ने लपका। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे परेरा केवल 10 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड आउट हुए।

श्रीलंका को लगा पहला झटका
मोटेरा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में श्रीलंका की बेहद खराब शुरुआत रही। शून्य के स्कोर पर कुशल परेरा उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इसके बाद संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान ने संभल कर खेलते हुए 9 ओवर में 51 रन की साझेदारी की। इसी बीच तिलकरत्ने दिलशान को अक्षर पटेल ने 35 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट किया। दिलशान के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए जयवर्धने मात्र 4 रन पर आउट हुए। उन्हें अश्विन की गेंद पर अंबाती रायुडू ने कैच किया।

कुमार संगकारा अर्धशतक बनाकर लौटे
चौथे विकेट के रूप में कुमार संगकारा आउट हुए। उन्हें उमेश यादव की गेंद पर शिखर धवन ने कैच किया। संगकारा ने 86 गेंदों में चार चौके की मदद से 61 रन बनाए। संगकारा और मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए 18.3 ओवर में 90 रन की साझेदारी की।

श्रीलंका ने जीता टॉस, लिया बल्लेबाजी का फैसला
इसस पहले यहां मोटेरा में हो रहे सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में मेहमान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंकाई एकादश में एक बदलाव है। उपुल थरंगा के स्थान पर कुशल परेरा को टीम में स्थान मिला है।

भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।

मोटेरा पर अच्छा नहीं है रिकॉर्ड
मोटेरा का मैदान भारत के लिए बहुत बेहतर रिकॉर्ड वाला नहीं है। यहां 15 मैचों में भारत को केवल छह में ही जीत मिली है। भारत-श्रीलंका के बीच इस मैदान पर दो मैच हुए हैं, जिनमें हार-जीत का 1-1 अनुपात रहा है। यहां भारत को आखिरी जीत 2002 में मिली थी। इसके बाद भारत ने मोटेरा में छह मैच खेले हैं, जिनमें सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है। इन आंकड़ों को देखते हुए भारतीय टीम पर दबाव हो सकता है और ऐसे में श्रीलंका के पास यहां सीरीज में वापसी कर हार का बदला लेने का शानदार मौका होगा।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल।
 
श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुशल परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, माहेला जयवर्धने, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), अशान प्रियरंजन, थिसारा परेरा, एस. प्रसन्ना, धम्मिका प्रसाद, लाहीरू गैमेज।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com