बीजेपी के खिलाफ जनता परिवार ने बनाया महामोर्चा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के बढ़ते प्रभाव ने पुराने जनता परिवार को एक छतरी के नीचे आने पर मजबूर कर दिया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के दिल्ली स्थित घर पर समाजवादी पार्टी, आरजेडी, जेडी (यू), जेडी (एस) और आईएनएलडी के नेताओं की बैठक हुई और फैसला हुआ कि जनता परिवार से अलग हुईं पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ महामोर्चा बनाएगी।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जनता पार्टी के पुराने सदस्यों ने एक जुट होने का मन बनाया है और कालाधन, किसानों को लाभ और बेरोजगारी पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। सदन में सभी पार्टियां एकजुट होकर सरकार को उपने चुनावी वादे पूरे करने के लिए बाध्य करेगी।
उन्होंने कहा कि जनता ने हमें विपक्ष के रूप में चुना है तो हम सब मिलकर एक मजबूत विपक्ष का काम करेंगे। नीतीश ने कहा कि मुलायम सिंह ने पुरानी जनता परिवार को एक साथ बुलाया और हमसब एक विचारधारा को लेकर एक साथ चलने को तैयार हैं। भविष्य में और भी बैठकें आयोजित होंगी और जरुरत पड़ने पर एक महामोर्चा का गठन भी किया जा सकता है।
नीतीश ने कहा कि सार्थक बैठक हुई है सभी ने एकजुटता पर बल दिया है। मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने चुनाव के दौरान हर लाख लाखों लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन अभी एक साल के लिए सरकार ने किसी भी नियुक्ति पर रोक लगा दी है।
गौर हो कि मुलायम सिंह के घर पर पहुंचने वाले अहम नेताओं में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, जनता दल सेक्यूलर के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और जेडी (यू) के नेता नीतीश कुमार और शरद यादव, आईएनएलडी के सांसद दुष्यंत चौटाला के नाम शामिल हैं। ये सभी पार्टियां जनता पार्टी से टूटकर बनी हैं। बैठक में प्रमुख रूप से नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, एचडी देवेगौड़ा और शरद यादव जैसे महानायकों ने बैठक कर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जनता पार्टी के पुराने सदस्यों ने एक जुट होने का मन बनाया है और कालाधन, किसानों को लाभ और बेरोजगारी पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। सदन में सभी पार्टियां एकजुट होकर सरकार को उपने चुनावी वादे पूरे करने के लिए बाध्य करेगी।
उन्होंने कहा कि जनता ने हमें विपक्ष के रूप में चुना है तो हम सब मिलकर एक मजबूत विपक्ष का काम करेंगे। नीतीश ने कहा कि मुलायम सिंह ने पुरानी जनता परिवार को एक साथ बुलाया और हमसब एक विचारधारा को लेकर एक साथ चलने को तैयार हैं। भविष्य में और भी बैठकें आयोजित होंगी और जरुरत पड़ने पर एक महामोर्चा का गठन भी किया जा सकता है।
नीतीश ने कहा कि सार्थक बैठक हुई है सभी ने एकजुटता पर बल दिया है। मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने चुनाव के दौरान हर लाख लाखों लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन अभी एक साल के लिए सरकार ने किसी भी नियुक्ति पर रोक लगा दी है।
गौर हो कि मुलायम सिंह के घर पर पहुंचने वाले अहम नेताओं में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, जनता दल सेक्यूलर के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और जेडी (यू) के नेता नीतीश कुमार और शरद यादव, आईएनएलडी के सांसद दुष्यंत चौटाला के नाम शामिल हैं। ये सभी पार्टियां जनता पार्टी से टूटकर बनी हैं। बैठक में प्रमुख रूप से नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, एचडी देवेगौड़ा और शरद यादव जैसे महानायकों ने बैठक कर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com