3 मई तक पूरे देश में MNP लागू करने का निर्देश
नई दिल्ली
: सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों से 3 मई तक फुल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी
(एमएनपी) लागू करने को कहा है। इससे यूजर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने
या एक सर्किल एरिया से दूसरे सर्किल एरिया में जाने पर भी अपना नंबर
बरकरार रख सकेंगे।
वर्तमान में एमएनपी नियम यूजर्स को एक ही सर्विस एरिया में ऑपरेटरर्स को बदलने पर भी अपना नंबर बरकरार रखने की इजाजत देता है। भारत में कुल 22 टेलिकॉम सर्किल या सर्विस एरिया हैं।
फुल एमएनपी नियम के अंतर्गत उदाहरण के लिए अगर दिल्ली-एनसीआई का कोई यूजर किसी दूसरे राज्य में उसी टेलिकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क या किसी दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क पर स्विच कर पाएगा और इसके लिए उसे अपना पहले वाल नंबर नहीं बदलेगा।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (डॉट) ने 3 नवंबर को टेलिकॉम ऑपरेटर्स को लिखे एक पत्र में कहा, 'इंट्रा लाइसेंस्ड सर्विस एरिया एमएनपी पहले ही 2010-11 में लागू किया जा चुका है। अब इस बात का निर्णय किया गया है कि अब फुल एमएनपी की सुविधा पूरे देश में लागू की जाए जिससे यूजर्स देश के सभी सर्किलों में अपना नंबर बरकरार रख पाएं।'
डॉट ने कहा, 'टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को फुल एमएनपी लागू करने के लिए इस निर्देश के जारी होने के बाद से 6 महीने का समय दिया है।' टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 31 अगस्त तक एमएनपी की सुविधा पाने के लए 13 करोड़ लोगों ने अप्लाई किया था।
वर्तमान में एमएनपी नियम यूजर्स को एक ही सर्विस एरिया में ऑपरेटरर्स को बदलने पर भी अपना नंबर बरकरार रखने की इजाजत देता है। भारत में कुल 22 टेलिकॉम सर्किल या सर्विस एरिया हैं।
फुल एमएनपी नियम के अंतर्गत उदाहरण के लिए अगर दिल्ली-एनसीआई का कोई यूजर किसी दूसरे राज्य में उसी टेलिकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क या किसी दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क पर स्विच कर पाएगा और इसके लिए उसे अपना पहले वाल नंबर नहीं बदलेगा।
डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (डॉट) ने 3 नवंबर को टेलिकॉम ऑपरेटर्स को लिखे एक पत्र में कहा, 'इंट्रा लाइसेंस्ड सर्विस एरिया एमएनपी पहले ही 2010-11 में लागू किया जा चुका है। अब इस बात का निर्णय किया गया है कि अब फुल एमएनपी की सुविधा पूरे देश में लागू की जाए जिससे यूजर्स देश के सभी सर्किलों में अपना नंबर बरकरार रख पाएं।'
डॉट ने कहा, 'टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को फुल एमएनपी लागू करने के लिए इस निर्देश के जारी होने के बाद से 6 महीने का समय दिया है।' टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 31 अगस्त तक एमएनपी की सुविधा पाने के लए 13 करोड़ लोगों ने अप्लाई किया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com