-->

Breaking News

भारत, भूटान की सुरक्षा ‘गहराई से जुड़ी’ है : मुखर्जी

थिम्पू : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के थिम्पू दौरे पर भारत ने शुक्रवार को कहा कि भूटान और उसकी सुरक्षा ‘एक दूसरे से गहराई से जुड़ी’ है तथा एक दूसरे की चिंताओं को लेकर संवेदनशील रहना दोनों पड़ोसियों के लिए महत्वपूर्ण है। मुखर्जी ने यहां भूटानी नेतृत्व के साथ व्यापक चर्चा की।

भूटान नरेश तथा उनकी पत्नी ने प्रोटोकाल से हटकर हवाई अड्डे पर जाकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अगवानी की जो दो दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंचे हैं। पिछले 26 सालों में किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली भूटान यात्रा है।

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उनकी पत्नी विशेष सौहार्द और सम्मान का परिचय देते हुए मुखर्जी की अगवानी करने के लिए पारो हवाई अड्डे पर पहुंचे जो अपने आप में अभूतपूर्व था। इसके बाद राष्ट्रपति मुखर्जी सड़क मार्ग से करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय कर थिम्पू पहुंचे जहां रास्ते में सैंकड़ों स्कूली बच्चे मार्ग के दोनों ओर हाथों में भारतीय और भूटानी राष्ट्रीय ध्वज लिए खड़े थे।

थिम्पू के उत्तरी छोर पर स्थित भूटान की सिविल सरकार के प्रमुख की गद्दी तथा बौद्ध मठ त्शिछोदेजोंग में मुखर्जी को पारंपरिक रूप से सलामी गारद पेश किया गया।

सलामी गारद से पूर्व पारंपरिक ‘छिपड्रेल जुलूस’ का आयोजन किया गया। इस जुलूस का आयोजन भूटान नरेश द्वारा विशेष रूप से उनके देश की यात्रा पर आने वाले राष्ट्रप्रमुखों के लिए किया जाता है।

राष्ट्रपति मुखर्जी और भूटान नरेश जिग्मे ने बाद में द्विपक्षीय वार्ता की और फिर उन्होंने प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com