-->

Breaking News

मुनाफावसूली से सेसेंक्स 47 अंक की गिरावट के साथ बंद

मुंबई : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज करीब 47 अंक की गिरावट के साथ रिकार्ड उच्च स्तर से नीचे आ गया। बैंक, धातु तथा पूंजीगत वस्तु बनाने वाली कंपनियों के शेयरों की बिकवाली से बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।

शुरूआती, कारोबार में मजबूती के साथ सेंसेक्स 27,980.93 अंक की उंचाई को छू गया। हालांकि, बाजार के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के साथ निवेशकों ने कुछ मुनाफावसूली की जिससे बीएसई सेंसेक्स दिन के निम्नतम स्तर 27,739.56 अंक पर आ गया। बाद में लिवाली से नुकसान पर कुछ अंकुश लगा और सेंसेक्स 47.25 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान के साथ 27,868.63 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में भेल, गेल, कोल इंडिया, हीरो मोटो कार्प, टाटा स्टील और हिन्डाल्को सहित 21 लाभ में रहे। इससे पहले, बुधवार को 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स अब तक के उच्च स्तर 27,915.88 अंक पर बंद हुआ था।

इसी प्रकार, 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 1.30 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,337.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 8,300 अंक से नीचे 8,290.25 अंक तक गिर गया था।

बुधवार को निफ्टी 14.15 अंक की तेजी के साथ रिकार्ड 8,338.30 अंक की उंचाई को छू गया था। बैंक शेयरों में गिरावट देखी गयी। सर्वाधिक नुकसान में स्टेट बैंक तथा एचडडीएफसी बैंक में रहा। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य, रीयल्टी, उपभोक्ता टिकाउ तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गयी।

प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा डीएलएफ को 1,806 करोड़ रुपये का म्यूचुअल फंड भुनाने की अनुमति दिये जाने से कंपनी का शेयर 6 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ। कारोबारियों के अनुसार बाजार में काफी तेजी आ चुकी है और निवेशकों ने रिकार्ड स्तर पर मुनाफावसूली को तरजीह दी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com