राजनाथ का इस्राइल में भव्य स्वागत
इस्राइल : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बुधवार की देर रात इस्राइल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि भारत-इस्राइल के बीच मधुर संबंध हैं। हम इस संबंधों को नए आयामों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री सुरक्षा संबंधों और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई समेत विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मोनाको में खराब मौसम की वजह से गृह मंत्री की उड़ान रद्द कर दी गई थी। उन्हें अपनी योजना में बदलाव करना पड़ा। वह स्थानीय समयानुसार बुधवार रात 10 बजे इस्राइल पहुंचे। गृह मंत्री इंटरपोल की महासभा में शामिल होने के लिए मोनाको गए थे।
इस्राइली प्रधानमंत्री के दफ्तर ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उनकी मुलाकात तय कर दी है। इस्राइल सरकार के वरिष्ठ सूत्र ने बताया, 'हमारे लिए भारत बहुत महत्वपूर्ण सहयोगी है और हम गृह मंत्री की यात्रा को अहम दौरे के तौर पर देखते हैं। हम ऐसी सार्थक बातचीत के आकांक्षी हैं, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग और अधिक मजबूत हो।' जून 2000 के बाद किसी भारतीय गृह मंत्री की यह पहली इस्राइल यात्रा है। जून 2000 में तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी यरूशलम गए थे। द्विपक्षीय सहयोग में खासा उछाल दिखाई दिया था। सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से अलग, नेतन्याहू से मुलाकात की थी। तब नेतन्याहू ने भारत के साथ व्यापक सहयोग की आकांक्षा जताई थी। राजनाथ इस्राइल के जन सुरक्षा मंत्री यित्जाक अहरोनोविच और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार योसी कोहेन से मिलेंगे, जो हेलिकॉप्टर से सीमाई इलाकों के उनके दौरे में उनके साथ रहेंगे। भारत और इस्राइल ने घरेलू सुरक्षा से जुड़े तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं जिनमें संगठित अपराध, मानव तस्करी, साइबर अपराध, धन शोधन को रोकने में सहयोग, आतंकवाद से मुकाबला और नकली करेंसी नोटों के प्रसार पर रोक में सहयोग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।
इस्राइली प्रधानमंत्री के दफ्तर ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उनकी मुलाकात तय कर दी है। इस्राइल सरकार के वरिष्ठ सूत्र ने बताया, 'हमारे लिए भारत बहुत महत्वपूर्ण सहयोगी है और हम गृह मंत्री की यात्रा को अहम दौरे के तौर पर देखते हैं। हम ऐसी सार्थक बातचीत के आकांक्षी हैं, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग और अधिक मजबूत हो।' जून 2000 के बाद किसी भारतीय गृह मंत्री की यह पहली इस्राइल यात्रा है। जून 2000 में तत्कालीन गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी यरूशलम गए थे। द्विपक्षीय सहयोग में खासा उछाल दिखाई दिया था। सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से अलग, नेतन्याहू से मुलाकात की थी। तब नेतन्याहू ने भारत के साथ व्यापक सहयोग की आकांक्षा जताई थी। राजनाथ इस्राइल के जन सुरक्षा मंत्री यित्जाक अहरोनोविच और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार योसी कोहेन से मिलेंगे, जो हेलिकॉप्टर से सीमाई इलाकों के उनके दौरे में उनके साथ रहेंगे। भारत और इस्राइल ने घरेलू सुरक्षा से जुड़े तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं जिनमें संगठित अपराध, मानव तस्करी, साइबर अपराध, धन शोधन को रोकने में सहयोग, आतंकवाद से मुकाबला और नकली करेंसी नोटों के प्रसार पर रोक में सहयोग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com