-->

Breaking News

मंत्री ने कहा- 500 का नोट 'मनरेगा' ने ही मजदूरों को दिखाया

नई दिल्ली: हरियाणा के बड़े जाट नेताओं में शुमार और हाल ही मोदी कैबिनेट में शामिल हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस शासन की तारीफ की है। मनरेगा योजना की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि मजदूरों ने कभी 500 रुपए का नोट नहीं देखा था, लेकिन मनरेगा की वजह से यह मुमकिन हो सका। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि देश की 70 फीसदी आबादी गांव में रहती है और मनरेगा योजना से मजदूरों को लाभ मिला है।

योजना में मौजूद कई खामियों पर चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि वह इन खामियों को दूर करने के पक्ष में हैं। गौरतलब है कि चौधरी बीरेंद्र सिंह 42 वर्षों तक कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। वह 29 अगस्त 2014 को कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए, जिसके बाद मोदी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 9 नवंबर को उन्हें ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है। बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता ने दुष्यंत चौटाला को चुनाव में हराया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com