MP सरकार खाद की आपूर्ति के लिए कदम उठाए : दिग्विजय
भोपाल: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मध्यप्रदेश के किसानों की खाद की जरुरतों को तत्काल पूरा करने, कालाबाजारी रोकने एवं वितरण तथा विपणन की चरमरा रही व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शीघ्र कदम उठाये जाने की मांग की है।
सिंह ने यहां मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि रबी के मौसम में किसानों को सबसे अधिक यूरिया की जरुरत होती है लेकिन व्यापारियों की मिलीभगत से किसानों को यूरिया दुगने दामों में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6.74 लाख टन यूरिया की जरुरत है लेकिन राज्य सरकार द्वारा मात्र 2.75 टन यूरिया किसानों को उपलब्ध कराया गया है, जो उंट के मुंह में जीरे के समान है।
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान खाद की कमी को लेकर मुख्यमंत्री केन्द्र सरकार को कोसते थे लेकिन अब केन्द्र में भी भाजपा की सरकार होने के कारण वे केन्द्र को नहीं कोस पा रहे हैं और किसानों की खाद की मांग को भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।’’ सिंह ने कहा कि यदि वास्तव में मुख्यमंत्री के मन में किसानों के प्रति थोडी भी सहानुभूति है तो वह खाद के लिए हाहाकार कर रहे किसानों की खाद की जरुरतों को पूरा करने के लिये शीघ्र ही उचित कदम उठाए।
सिंह ने यहां मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि रबी के मौसम में किसानों को सबसे अधिक यूरिया की जरुरत होती है लेकिन व्यापारियों की मिलीभगत से किसानों को यूरिया दुगने दामों में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6.74 लाख टन यूरिया की जरुरत है लेकिन राज्य सरकार द्वारा मात्र 2.75 टन यूरिया किसानों को उपलब्ध कराया गया है, जो उंट के मुंह में जीरे के समान है।
उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान खाद की कमी को लेकर मुख्यमंत्री केन्द्र सरकार को कोसते थे लेकिन अब केन्द्र में भी भाजपा की सरकार होने के कारण वे केन्द्र को नहीं कोस पा रहे हैं और किसानों की खाद की मांग को भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।’’ सिंह ने कहा कि यदि वास्तव में मुख्यमंत्री के मन में किसानों के प्रति थोडी भी सहानुभूति है तो वह खाद के लिए हाहाकार कर रहे किसानों की खाद की जरुरतों को पूरा करने के लिये शीघ्र ही उचित कदम उठाए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com