5 दिन की रिमांड पर रामपाल
नई दिल्ली। तकरीबन 10 दिन तक पुलिस को छकाता रहा देशद्रोही रामपाल अब जेल में है। हाईकोर्ट में पेशी के बाद उसे हिसार कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसके खिलाफ पुलिस ने हत्या और देशद्रोह जैसे केस दर्ज किए गए हैं।
आठ साल पुराने हत्या के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने रामपाल की जमानत रद्द कर दी। इसके बाद पुलिस ने अवमानना के मामले में दोपहर डेढ़ बजे रामपाल को हाईकोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे फिर 28 नवंबर को फिर से पेश करने को कहा है।
आठ साल पुराने हत्या के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने रामपाल की जमानत रद्द कर दी। इसके बाद पुलिस ने अवमानना के मामले में दोपहर डेढ़ बजे रामपाल को हाईकोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे फिर 28 नवंबर को फिर से पेश करने को कहा है।
गुरुवार शाम को रामपाल को हिसार की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां उसे 5 दिन और 9 अन्य लोगों को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। बरवाला के सतलोक आश्रम में भड़की हिंसा में हुई मौत के मामले में स्थानीय थानों में रामपाल के खिलाफ 35 नए केस दर्ज हुए हैं। इनमें देश के खिलाफ जंग छेड़ने के आरोप भी हैं। इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है।
बहरहाल हाईकोर्ट में पेशी के दौरान रामपाल तकरीबन सवा घंटे तक कठघरे में सिर झुकाए खड़ा रहा। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने डीजीपी से रामपाल की गिरफ्तारी से जुड़े ऑपरेशन पर रिपोर्ट देने को कहा। गिरफ्तारी के विरोध में लोगों की मौत, घायलों का जानकारी और पूरी कार्रवाई में राज्य सरकार के खर्च का भी ब्योरा भी मांगा गया है। कोर्ट ने रामपाल के आश्रम से हथियारों की बरामदगी पर भी जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को रामपाल की चल-अचल संपत्ति की जानकारी देने के निर्देश भी दिए हैं।
बहरहाल हाईकोर्ट में पेशी के दौरान रामपाल तकरीबन सवा घंटे तक कठघरे में सिर झुकाए खड़ा रहा। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने डीजीपी से रामपाल की गिरफ्तारी से जुड़े ऑपरेशन पर रिपोर्ट देने को कहा। गिरफ्तारी के विरोध में लोगों की मौत, घायलों का जानकारी और पूरी कार्रवाई में राज्य सरकार के खर्च का भी ब्योरा भी मांगा गया है। कोर्ट ने रामपाल के आश्रम से हथियारों की बरामदगी पर भी जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को रामपाल की चल-अचल संपत्ति की जानकारी देने के निर्देश भी दिए हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com