-->

Breaking News

PM मोदी का जनकपुर का दौरा रद्द

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीता की जन्मस्थली नेपाल के जनकपुर का प्रस्तावित दौरा आखिरी समय पर कुछ राजनीतिक दलों के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया। सरकारी सूत्रों ने आज इसकी जानकारी दी।

मोदी आगामी 25 नवंबर को 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए काठमांडो जा रहे हैं। दक्षेस सम्मेलन 26-27 नवंबर को हो रहा है। नेपाल के आधारभूत संरचना और परिवहन मंत्री तथा जनकपुर में तैयारी समिति के प्रमुख बिमलेंद्र निधि ने कहा कि मुझे यहां विदेश मंत्रालय की ओर से मोदी के इस धार्मिक स्थल के दौरे को रद्द किए जाने के बारे में सूचित किया गया है। बहरहाल, मोदी के लुम्बिनी और मुक्तिनाथ जैसे धार्मिक स्थलों के प्रस्तावित दौरे के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर दोनों देशों के बीच पर्यटन, उर्जा और रेलवे के क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर किया जा सकता है। मोदी के दौरे को लेकर जनकपुर में तैयारियां आखिरी दौर में थीं। सीपीएन-माओवादी तथा मधेसी दलों ने खुद को स्थानीय तैयारी समिति में शामिल नहीं किए जाने के कारण विरोध शुरू कर दिया। इस कारण यह दौरा रद्द किया गया।

मंत्री ने कहा कि मोदी के दौरे को रद्द किए जाने के फैसले से मैं दुखी हूं क्योंकि दौरे की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही थी। निधि ने कहा कि कुछ स्थानीय राजनीतिक समूहों ने दौरे की तैयारियों के खिलाफ धरना दिया। इस स्थिति में दौरे को रद्द करने का फैसला किया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com