6,000 पोस्टमॉर्टम कर चुके सर्जन ने 8 साल से नहीं ली छुट्टी
इंदौर: इसे पेशे के प्रति अटूट समर्पण के अलावा क्या कहा जा सकता है कि यहां सरकारी अस्पताल का एक सर्जन पिछले 8 साल से बगैर किसी अवकाश के करीब 6,000 पोस्टमॉर्टम कर चुका है। यह आश्चर्यजनक कारनामा उन कर्मचारियों के लिए नजीर हो सकता है, जो कम छुट्टी मिलने की बात पर अक्सर मुंह फुलाए रहते हैं। गोविंदवल्लभ पंत जिला अस्पताल के शव परीक्षण विभाग के प्रभारी डॉ. भरत वाजपेयी ने आज को बताया, ‘यह विभाग 6 नवंबर 2006 को शुरू किया गया था। तब से अब तक मैं बिना किसी छुट्टी के करीब 6,000 पोस्टमॉर्टम कर चुका हूं।’
वाजपेयी ने कहा, ‘मेडिकोलीगल मामलों की जांच में पोस्टमॉर्टम एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यह ऐसा काम है, जिसे टाला नहीं जा सकता। हालांकि, यह काम पिछले आठ साल से मेरे लिये जुनून बना हुआ है।’ उन्होंने बताया कि छुट्टी से परहेज करते हुए लगातार पोस्टमॉर्टम करने वाली उनकी टीम का कीर्तिमान वर्ष 2011 में बुक ऑफ रिकॉड्र्स के पन्नों पर भी दर्ज हो चुका है।
वाजपेयी ने कहा, ‘मेडिकोलीगल मामलों की जांच में पोस्टमॉर्टम एक महत्वपूर्ण कड़ी है। यह ऐसा काम है, जिसे टाला नहीं जा सकता। हालांकि, यह काम पिछले आठ साल से मेरे लिये जुनून बना हुआ है।’ उन्होंने बताया कि छुट्टी से परहेज करते हुए लगातार पोस्टमॉर्टम करने वाली उनकी टीम का कीर्तिमान वर्ष 2011 में बुक ऑफ रिकॉड्र्स के पन्नों पर भी दर्ज हो चुका है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com