-->

Breaking News

कोच के रूप में कपिल ने निराश किया था तेंदुलकर को

नई दिल्ली: सर्वकालिक महान भारतीय आलराउंडरों में से एक कपिल देव ने कोच के रूप में सचिन तेंदुलकर को निराश किया था जिसका खुलासा इस महान बल्लेबाज ने अपनी हाल में जारी आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माइ वे’ में किया है।

तेंदुलकर ने दावा किया है कि आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वह कपिल से काफी निराश हुए थे क्योंकि कोच ने रणनीतिक चर्चाओं में खुद को शामिल नहीं किया था। तेंदुलकर ने अपनी किताब में लिखा है कि उन्होंने कपिल से काफी उम्मीदें लगा रखी थी।  उन्होंने लिखा है कि जब मैं दूसरी बार कप्तान बना तो हमारे साथ कोच के रूप में कपिल देव थे। वह भारत की तरफ से खेलने वाले बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक और दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में एक थे और मैंने आस्ट्रेलिया में उनसे काफी उम्मीदें लगा रखी थी।

तेंदुलकर ने कहा कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि कोच की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। वह टीम के लिए रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है। आस्ट्रेलिया के कड़े दौरे के दौरान कपिल से बेहतर कौन हो सकता था जो मेरी मदद करता। उन्होंने लिखा है कि लेकिन उनकी भागीदारी का तरीका और उनकी विचार प्रक्रिया सीमित थी जिससे पूरा जिम्मा कप्तान पर आ गया था। वह रणनीतिक चर्चा में शामिल नहीं रहते थे जिससे कि हमें मैदान पर मदद मिलती।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com