-->

Breaking News

बिलासपुर में नसबंदी ने ली 8 महिलाओं की जान

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नसबंदी के बाद 8 महिलाओं की मौत हो गई है। वहीं 54 महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच 32 महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। इस घटना के बाद सभी नसबंदी कैंप को बंद कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों महिलाओं ने शनिवार को बिलासपुर के करीब सकरी गांव में एक निजी अस्पताल में लगे शासकीय स्वास्थ्य शिविर में ऑपरेशन कराया था। इस शिविर में तखतपुर ब्लॉक व आसपास के गावों की 83 महिलाओं ने नसबंदी कराई थी। शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हाइपोवॉलूमिक शॉक या सेप्टिक बताया जा रहा है। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि सिर्फ छह घंटे में 86 ऑपरेशन कैसे किए गए।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन बी. आर. नंदा ने बताया कि बिलासपुर से लगे सकरी गांव में नेमीचंद जैन कैंसर रिसर्च सेंटर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने नसबंदी शिविर का आयोजन किया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के भांगे, डाक्टर प्रमोद तिवारी तथा वरिष्ठ सर्जन डाक्टर आर के गुप्ता सहित अनेक चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की वहां ड्यूटी लगाई गई थी।  आयोग ने पाया कि ऑपरेशन के बाद 46 रोगी बैक्टीरिया से संक्रमित हो गए जो स्पष्ट रूप से संबद्ध चिकित्सकों और कर्मचारियों की ओर से बरती गई लापरवाही को जाहिर करता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com