-->

Breaking News

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार, निफ्टी 8500 के पार

मुंबईः बाजार आज फिर रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुले हैं। एशियाई बाजारों में जोरदार उछाल का फायदा भारतीय बाजारों को मिला है और एसजीएक्स निफ्टी से भी यही संकेत मिले थे कि घरेलू बाजार जोरदार बढ़त के साथ खुलने वाले हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 120.17 अंक यानि 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 28454 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 32.25 अंक यानि 0.38 फीसदी चढ़कर 8509 के स्तर पर आ गया है।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो एफ.एम.सी.जी. को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। मेटल शेयरों में 1.81 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और रियल्टी शेयर करीब 1 फीसदी ऊपर बना हुए हैं। आई.टी. शेयरों में 0.83 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है। कैपिटल गुड्स और तकनीकी शेयर 0.7-0.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बाजार के दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को 3.56 फीसदी, जिंदल स्टील 3.53 फीसदी, और सेसा स्टरलाइट 2.71 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील 2.35 फीसदी और एनएमडीसी 2.12 फीसदी ऊपर बने हुए हैं। आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में 1.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है।

बाजार के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। गेल में 0.8 फीसदी की कमजोरी है और एमएंडएम 0.68 फीसदी नीचे है। आईटीसी में 0.5 फीसदी की सुस्ती देखी जा रही है। बजाज ऑटो 0.42 फीसदी नीचे है और आईटीसी, रिलायंस 0.3 फीसदी टूटे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com