-->

Breaking News

अचानक क्यों रोने लगा 'गुगल ब्वॉय' कौटिल्य

करनाल: गुगल ब्वॉय कौटिल्य पंडित ने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक पत्र लिखा है। जिसमें कौटिल्य ने प्रार्थना की है कि उसकी सवा लाख की राइफल उसे वापिस दिला दी जाए।

कौटिल्य ने पत्र में लिखा...

‘अंकल जी नमस्कार, मैं कौटिल्य पंडित, करनाल के गांव कोहंड का निवासी हूं। पिछले सात दिनों से मैं काफी हताश हूं क्योंकि मेरा कीमती सामान चोरी हो गया है। इस सामान में मेरा कुछ सम्मान भी शामिल है। मुझे देशभर के लोगों ने गिफ्ट दिए थे, जिन्हें मैं देख तक नहीं पाया।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और जसपाल राणा ने मुझे जो राइफल देहरादून में गिफ्ट की थी, वह भी नहीं मिल रही है। कृपया मेरी फरियाद पर गौर किया जाए और पुलिस तंत्र को मेरा सामान तलाशने के आदेश जारी किए जाएं। नहीं तो मेरी पढ़ाई भी बाधित होगी और मैं परेशान रहूंगा। आपकी अति कृपा होगी, आपका बच्चा कौटिल्य उर्फ कोटि पंडित, गांव एवं डाकखाना कोहंड, जिला करनाल।’ 

इस पत्र को लेकर कौटिल्य आज सोमवार को सीएम हाउस पहुंचेगा। पत्र के जरिए सीएम से मांग करेगा कि उसके घर हुई चोरी के सिलसिले में कोई सुराग लगाया जाए। उनका कई लाख का सामान चोरी हुआ है और अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई। कौटिल्य के पिता सतीश शर्मा ने बताया कि वे 15 नवंबर को कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में मुंबई गए थे। 18 की सुबह जब आए तो देखा कि घर से काफी कीमती सामान गायब था।

इनमें कौटिल्य को सूरत, अहमदाबाद, देहरादून से मिले गिफ्ट शामिल हैं। सवा लाख की राइफल तो कौटिल्य को बहुत याद आती है। वह अचानक रोने भी लग जाता है, कहता है मेरी राइफल कौन ले गया है पापा, बड़ी मुश्किल से उसे वे समझाते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com