-->

Breaking News

ट्विटर पर प्रशंसकों से जुड़ेगा BCCI

नई दिल्ली: डिजिटल मंच पर प्रशंसकों से जुडऩे की कवायद के तहत बीसीसीआई ने आज से भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हो रही वनडे श्रृंखला के प्रत्येक मैच के लिए ट्विटर पर नई क्रिकेट ‘टाइमलाइन’ शुरू की है।

 बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘थैं क्यू सचिन अभियान के एक साल बाद और आईपीएल तथा चैम्पियन्स लीग टी20 की शानदार सफल साझेदारी के बाद बीसीसीआई और ट्विटर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए नया अनुभव ला रहे हैं।’’  इसमें कहा गया, ‘‘माइक्रोमैक्स कप भारत बनाम श्रीलंका एकदिवसीय श्रृंखला 2014 के लिए भारत में एंड्रायड पर ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले प्रशंसकों को ट्विटर की अपनी होम स्क्रीन पर प्रत्येक मैच के दिन नई क्रिकेट टाइमलाइन देखने को मिलेगी।’’ 

इस नई टाइमलाइन में ट्वीट होंगे जिसके जरिए दर्शक मैच को लेकर हो रही बातचीत से जुड़ पाएंगे और आधिकारिक सीरीज हैशटैग के साथ ट्वीट कर जाएंगे जिससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रशंसक एक दूसरे से जुड़ सकें।  बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा कि एटदरेटबीसीसीआई के आधिकारिक ट्वीट मैच के सीधे प्रसारण के दौरान इस टाइमलान पर दिखाए जाएंगे। प्रशंसक सर्च बार में भारत बनाम श्रीलंका का आधिकारिक श्रृंखला हैशटैग टाइप करके भी इस क्रिकेट टाइमलाइन पर जा सकते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com