-->

Breaking News

PM आवास का बदलेगा पता! 7-RCR की जगह एकात्म मार्ग होगा नया नाम

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास का नाम और पता जल्द ही बदल सकता है। पीएम आवास का नाम 7 रेस कोर्स रोड (7 RCR) के बजाय अब 7 एकात्म मार्ग करने की तैयारी की जा रही है। बहुत जल्‍द रेसकोर्स रोड को एकात्‍म मार्ग के नाम से जाना जाएगा। नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने एनडीएमसी को प्रस्ताव भेजा है कि जिस रेस कोर्स रोड पर पीएम आवास स्थित है, उसका नाम बदलकर 'एकात्म मार्ग' किया जाए।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दरअसल रेसकोर्स रोड नई दिल्ली नगर पालिका क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में आता है। नई दिल्ली का यह इलाका एनडीएमसी के तहत आता है और सांसद मीनाक्षी लेखी भी इसकी सदस्य हैं। नई दिल्ली से बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने 9 सितंबर को एनडीएमसी के पास अनुरोध भेजा कि रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर एकात्म मार्ग कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस साल पूरा देश पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी वर्ष मना रहा है। एकात्म के विचार को ध्‍यान में रखते हुए रेस कोर्स रोड का नाम बदल देना चाहिए। इस रोड पर देश के प्रधानमंत्री का निवास स्थान है। रेसकोर्स रोड का नाम भारतीय संस्कृति से मेल नहीं खाता। लिहाजा इसका नाम बदलकर एकात्म मार्ग किया जाना चाहिए जिससे हर प्रधानमंत्री अपने जीवनभर समाज के आखिरी व्यक्ति के बारे में सोच सके।

इस संबंध में तैयार किए गए प्रस्ताव में ये भी कहा गया है कि समाज के महान लोगों को सम्मान दिखाते हुए पहले भी उनके नाम पर सड़कों का नाम रखा गया है। जैसे 12 जनवरी 1996 को कनॉट सर्किस का नाम बदलकर इंदिरा चौक और कनॉट प्लेस का नाम बदलकर राजीव गांधी चौक रखा गया था। इसी तरह 26 फरवरी 2002 को कैनिंग रोड का नाम बदलकर माधवराव सिंधिया मार्ग और 28 फरवरी 2015 को औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखा गया था।

बैठक बुधवार को होगी, जिसमें इस बारे में अंतिम फैसला होने की उम्मीद है। इसी बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव रखा जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भी हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल अस्वस्थ होने के कारण बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे। उनकी अनुपस्थिति में मीनाक्षी लेखी ही बैठक की अध्यक्षता करेंगी। लिहाजा इस बात की पूरी उम्मीद है कि जल्द ही सालों से प्रधानमत्री निवास के रूप में पहचान बना चुके रेसकोर्स रोड को नया नाम मिल जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com