-->

Breaking News

BJP को वोट दिया तो थोप देंगे हिंदू CM : मंसूर

श्रीनगर। पीडीपी नेता पीर मंसूर ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव से ठीक पहले एक विवादित बयान दिया है। दक्षिण कश्मीर में एक रैली को संबोधित करते हुए मंसूर ने लोगों से कहा कि वो भाजपा को वोट न दें क्योंकि ऐसा हुआ तो वे कश्मीर में हिंदू मुख्यमंत्री थोप देंगे। यह प्रदेश के लिए एक अभिशाप होगा।

मंसूर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी हिंदू का मुख्यमंत्री बनना कतई संभव नहीं है क्योंकि कश्मीर मुस्लिम बहुल इलाका है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुल राज्य में भला हिंदू मुख्यमंत्री कैसे हो सकता है।

मंसूर के इस आपत्तिजनक बयान की भाजपा ने कड़ी निंदा की है। पार्टी ने चुनाव आयोग से विवादित बयान मामले में मंसूर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। भाजपा ने इसे चुनाव से पहले वोट बटोरने के लिए सांप्रदायिक कार्ड बताया है। भाजपा प्रवक्ता खालिद जहांगीर ने कहा कि यह देश की अखंडता और एकता के लिए अच्छा नहीं है।

उधर, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया है। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानती किसने ऐसा कहा है। मैंने बयान नहीं सुना है और मुझे कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि पीर मंसूर अनंतनाग जिले के सनगुस से विधायक हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com