-->

Breaking News

मोदी को नहीं बुलाना देश का अपमान: BJP

नई दिल्ली: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित नहीं किया है। भाजपा ने इसे देश का अपमान बताया।

नेहरू की विरासत और उनके विश्व दर्शन पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस की ओर से 17 और 18 नवंबर को विज्ञान भवन में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय नेता और भारत तथा विदेश से कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने इस समारोह में मोदी को आमंत्रित नहीं करने संबंधी प्रश्नों के उत्तर में कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री को आमंत्रित नहीं किया है। हमने उन सबको आमंत्रित किया है जो सही मायने में लोकतंत्र और नेहरू के आदशो’ में यकीन रखते हैं।’’

उधर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के इस रूख को ‘‘देश का अपमान’’ बताते हुए कहा, ‘‘एक के बाद एक चुनावी हार से कांग्रेस की हालत ‘खिसियानी बिल्ली, खंभा नोचे’ जैसी हो गई है। अभी तक कांग्रेस महसूस नहीं कर पा रही है कि एक प्रधानमंत्री देश का प्रधानमंत्री होता है किसी पार्टी का प्रधानमंत्री नहीं होता। कांग्रेस ऐसा आचरण करके देश के प्रधानमंत्री की अवमानना कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को इस बात को समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री का असम्मान करके वह देश का असम्मान कर रही है।’’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com