काशी के अस्सी घाट पहुंचे प्रधानमंत्री, किया गंगा पूजन
वाराणसी।
वाराणसी दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्सी
घाट में गंगा पूजन से किया। पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने घाट की सफाई भी
की। मोदी के अस्सी घाट पहुंचने से पहले यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
आम लोगों को एंट्री कुछ वक्त के लिए रोक दी गई थी।
यहां दर्शन के बाद मोदी माता आनंदमयी अस्पताल जाकर मरीजों से मिलेंगे। इससे पहले शुक्रवार को बतौर पीएम वो पहली बार काशी पहुंचे। यहां उन्होंने न सिर्फ काशी को शुक्रिया अदा किया बल्कि यहां बुनकरों को तोहफा भी दिया। मोदी ने बनारस के जयापुर गांव को गोद भी लिया और विकास के वादे भी किए। बनारस को विरासतों का भंडार बताते हुए मोदी ने यहां की गंगा जमुनी तहजीब का भी जिक्र किया।
यहां दर्शन के बाद मोदी माता आनंदमयी अस्पताल जाकर मरीजों से मिलेंगे। इससे पहले शुक्रवार को बतौर पीएम वो पहली बार काशी पहुंचे। यहां उन्होंने न सिर्फ काशी को शुक्रिया अदा किया बल्कि यहां बुनकरों को तोहफा भी दिया। मोदी ने बनारस के जयापुर गांव को गोद भी लिया और विकास के वादे भी किए। बनारस को विरासतों का भंडार बताते हुए मोदी ने यहां की गंगा जमुनी तहजीब का भी जिक्र किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com