गोवा: भाजपा में नए सीएम को लेकर खींचतान
नई दिल्ली : मोदी कैबिनेट के विस्तार की चर्चाओं के बीच गोवा के नए
मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए शनिवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक
होगी। इसके साथ ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी होगी, जिसमें मनोहर
पर्रिकर की राज्यसभा सीट पर फैसला हो सकता है। इस बीच अब यह लगभग साफ हो
गया है कि रविवार की दोपहर को राष्ट्रपति भवन में नए मंत्रियों को शपथ
दिलाई जाएगी। इससे पहले नए मंत्रियों को पीएम मोदी रविवार की सुबह चाय पर
भी आमंत्रित करेंगे।
गोवा के नए सीएम के लिए लक्ष्मीकांत परेसकर, राजेन्द्र अरलेकर और फ्रांसिस डिसूजा का नाम चल रहा है। इन नामों को संसदीय बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। उसके बाद ही बोर्ड इनमें से एक नाम पर अपनी मुहर लगाएगा। इस बीच, उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा कह चुके हैं कि अगर उन्हें सीएम नहीं बनाया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे। संसदीय बोर्ड के साथ ही केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक होगी। इस बैठक में यूपी की राज्यसभा सीट के लिए संभवत: मनोहर पर्रिकर का नाम तय किया जाएगा। साथ ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की बची सीटों के लिए कैंडिडेट्स का भी चयन किया जा सकता है।
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट विस्तार में मनोहर पर्रिकर का नाम तो लगभग तय ही है, लेकिन इसके साथ ही कुछ और मंत्रियों को भी जगह मिल सकती है। विस्तार में कैबिनेट में उन राज्यों से चेहरों को लाया जा सकता है, जहां बीजेपी खुद को मजबूत करना चाहती है। इनमें यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को भी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिल सकता है।
माना जा रहा है कि पर्रिकर को रक्षा मंत्री का पद दिया जा सकता है। बाकी जिन नेताओं को शपथ दिलाने की चर्चा है, उनमें हंसराज अहीर, मुख्तार अब्बास नकवी, जयंत सिन्हा, अनुराग ठाकुर, राज्वर्धन राठौर, कर्नल सोना राम का नाम शामिल है। इसके अलावा बीजेपी सूत्रों का कहना है कि चौ. बीरेन्द्र सिंह को भी मंत्री के रूप में इनाम दिया जा सकता है। हालांकि सुरेश प्रभु को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है, लेकिन सवाल यह है कि उन्हें सांसद कहां से बनाया जाएगा, क्योंकि अगले कुछ माह तक राज्यसभा की कोई सीट खाली नहीं होने जा रही है।
गोवा के नए सीएम के लिए लक्ष्मीकांत परेसकर, राजेन्द्र अरलेकर और फ्रांसिस डिसूजा का नाम चल रहा है। इन नामों को संसदीय बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। उसके बाद ही बोर्ड इनमें से एक नाम पर अपनी मुहर लगाएगा। इस बीच, उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा कह चुके हैं कि अगर उन्हें सीएम नहीं बनाया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे। संसदीय बोर्ड के साथ ही केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक होगी। इस बैठक में यूपी की राज्यसभा सीट के लिए संभवत: मनोहर पर्रिकर का नाम तय किया जाएगा। साथ ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की बची सीटों के लिए कैंडिडेट्स का भी चयन किया जा सकता है।
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट विस्तार में मनोहर पर्रिकर का नाम तो लगभग तय ही है, लेकिन इसके साथ ही कुछ और मंत्रियों को भी जगह मिल सकती है। विस्तार में कैबिनेट में उन राज्यों से चेहरों को लाया जा सकता है, जहां बीजेपी खुद को मजबूत करना चाहती है। इनमें यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को भी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिल सकता है।
माना जा रहा है कि पर्रिकर को रक्षा मंत्री का पद दिया जा सकता है। बाकी जिन नेताओं को शपथ दिलाने की चर्चा है, उनमें हंसराज अहीर, मुख्तार अब्बास नकवी, जयंत सिन्हा, अनुराग ठाकुर, राज्वर्धन राठौर, कर्नल सोना राम का नाम शामिल है। इसके अलावा बीजेपी सूत्रों का कहना है कि चौ. बीरेन्द्र सिंह को भी मंत्री के रूप में इनाम दिया जा सकता है। हालांकि सुरेश प्रभु को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है, लेकिन सवाल यह है कि उन्हें सांसद कहां से बनाया जाएगा, क्योंकि अगले कुछ माह तक राज्यसभा की कोई सीट खाली नहीं होने जा रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com