आम आदमी पार्टी को लगे दो बड़े झटके
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर एमएस धीर और तिमारपुर के पूरव विधायक हरिश खन्ना आज दोपहर 2 बजे बीजेपी में शामिल होंगे। बीजेपी ने दोपहर दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई है।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर और जंगपुरा सीट से विधायक रहे एमएस धीर ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पहले ही आवाज बुलंद कर दी थी। उन्होंने पार्टी के अंदर लोकतंत्र की कमी को मुद्दा बनाया था। इसके साथ ही पीएम मोदी के कार्यों की सराहना कर बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। धीर की बगावत पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता है, वह इसी तरह का बयान देते हैं।'
वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें धीर के चुनावी क्षेत्र जंगपुरा का जिक्र नहीं है। खबर है कि पार्टी इस बार एमएस धीर को टिकट नहीं देने वाली है।
तिमारपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक हरीश खन्ना ने इस महीने की शुरुआत में ही AAP के टिकट पर चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया था। हरीश खन्ना ने आरोप लगाया था कि पार्टी में सारे फैसले कुछ लोग ही ले रहे हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि पार्टी इस बार हरीश खन्ना को भी टिकट देने के पक्ष में नहीं थी।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर और जंगपुरा सीट से विधायक रहे एमएस धीर ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पहले ही आवाज बुलंद कर दी थी। उन्होंने पार्टी के अंदर लोकतंत्र की कमी को मुद्दा बनाया था। इसके साथ ही पीएम मोदी के कार्यों की सराहना कर बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। धीर की बगावत पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता है, वह इसी तरह का बयान देते हैं।'
वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें धीर के चुनावी क्षेत्र जंगपुरा का जिक्र नहीं है। खबर है कि पार्टी इस बार एमएस धीर को टिकट नहीं देने वाली है।
तिमारपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक हरीश खन्ना ने इस महीने की शुरुआत में ही AAP के टिकट पर चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया था। हरीश खन्ना ने आरोप लगाया था कि पार्टी में सारे फैसले कुछ लोग ही ले रहे हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि पार्टी इस बार हरीश खन्ना को भी टिकट देने के पक्ष में नहीं थी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com