-->

Breaking News

कार्यालय में पीएम मोदी ने सुनी फरियादियों की शिकायत

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। सरकार का नेतृत्व संभालने के बाद मोदी की अपने लोकसभा क्षेत्र की यह पहली यात्रा है। सुबह लालपुर फैसिलिटी सेंटर और दोपहर में जयापुर गांव पहुंचने के बाद 3.50 बजे पीएम मोदी रविंद्रपुरी स्थित अपने संसदीय कार्यालय पहुंच गए हैं। वहां वे कार्यालय का जायजा लेने के बाद वह फरियादियों से मिले। फरियादियों में ज्यादातर सीवर की समस्या से परेशान लोग थे। इसके बाद वे डीएलडब्लू के लिए निकल गए।

आदर्श ग्राम योजना के तहत जयापुर को लिया है गोद
मोदी ने आदर्श ग्राम योजना के तहत जयापुर गांव को विकसित करने के लिए चुना है। मोदी ने यहां गांववालों से कहा कि मैं आपको गोद लेने नहीं आया, आपसे निवेदन है कि आप मुझे गोद ले लें। मोदी ने कहा कि उन्होंने जयापुर गांव को इसलिए गोद लिया, क्योंकि उन्होंने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में सबसे पहले जिस गांव का नाम सुना, वो जयापुर गांव का था। मोदी बोले, "मेरी कोशिश है कि हम जितने भी आगे चले जाएं, पर जिन्होंने हमें आगे भेजा है, उनको आगे बढ़ाने की भी तो कोई योजना हो।" मोदी ने कहा कि जातिवाद खत्म होने पर गांवों का विकास तेजी से होगा। उन्होंने बेटियों के जन्म को उत्सव की तरह मनाने को कहा। उन्होंने लोगों को बिना हाथ धोए कुछ नहीं खाने का संकल्प लेने को भी कहा।

और क्या कहा पीएम ने
इससे पहले, उन्होंने लालपुर में हथकरघा बुनकरों के लिए ट्रेड फैसिलिटी सेंटर की आधारशिला रखी। मोदी ने यहां कहा, ''आज मैं आपके बीच हूं। आपके प्रतिनिधि के तौर पर आया है। आपके सेवक के तौर पर आया हूं।'' मोदी ने कहा, ''सरकारी व्यवस्था ऐसी रहती है कि लगता है कि हम लोग मंच पर बैठने वाले व्यक्ति हैं और आप लोग उधर बैठने वाले व्यक्ति हो। मेरे केस में ऐसा नहीं है। मैंने वाराणसी को ऐसे स्थान के रूप में पाया है, जिसने मुझे अपना बना लिया है। एक प्रकार से अपनों के बीच आने का आनंद अलग होता है। कुछ समय पहले मैंने आने का तय किया था, लेकिन आंध्र में आए साइक्लोन की वजह से नहीं आ पाया। लेकिन आज आपके बीच हूं। आपके प्रतिनिधि के तौर पर आया हूं। आपके सेवक के तौर पर आया हूं। ''

बुनकरों की तारीफ की
मोदी बोले, ''हमारे देश में कृषि क्षेत्र के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाला कोई क्षेत्र है तो वो टेक्सटाइल है और कम पूंजी से ज्यादा लोग इससे अपनी आजीविका चला सकते हैं। यह ऐसा क्षेत्र है, जिसमें मजदूर और मालिक के बीच में खाई संभव ही नहीं है। खेती में भी किसान और मजदूर के बीच खाई नजर आती है। यह एक क्षेत्र ऐसा है, जहां पूरा माहौल एक परिवार की तरह होता है। न जाति होती है, न संप्रदाय, एक अपनेपन का माहौल होता है। जैसे कपड़े के तानेबाने बुने जाते हैं, वैसे ही ये बुनने वाले समाज का तानाबाना बुनते हैं।''

अखिलेश ने किया स्वागत
यूपी के सीएम अखिलेश यादव और गवर्नर राम नाइक ने वाराणसी पहुंचने पर मोदी का स्वागत किया। बता दें कि मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बेहद कड़े किए गए हैं। 6000 पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और रूट पर सादे वेश में भी जवान लगाए गए हैं। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों और अफसरों के फोटो खींचने की हिदायत दी गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com