-->

Breaking News

शिवसेना के बदले सुर...

मुंबई : महाराष्ट्र में सियासत की राजनीति नित नए करवट ले रही है. सोमवार को विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने थी और शि‍वसेना ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभाएगी. लेकिन मंगलवार को शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार की तारीफ की है. उद्धव ने कहा कि मोदी अपना हर कदम सोच समझकर उठाते हैं.

उद्धव ने सामना में लिखा है कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश और बिहार में अपनी जड़ मजबूत करनी है. मंत्रिमंडल में नए सहयोगियों को चुनते वक्त मोदी ने इस मापदंड को अपनाया है. मोदी ने यह साफ स्पष्ट किया है कि हिंदुस्तान की विकास यात्रा को तेज करने के लिए हम उत्सुक हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में संपादकीय में आगे लिखा गया है, 'कैबिनेट विस्तार का अधिकार प्रधानमंत्री का होता है. मोदी ने इस अधिकार को पूरी तरह इस्तेमाल किया है. कामकाज और बीजेपी के विस्तार के सूत्र के अनुकूल ही नए चेहरों को मौका दिया है. देश की विकास गति तेज हो. इसके लिए सभी मंत्रियों को अपने उत्तरदायित्वों का ढंग से पालन करना चाहिए.'

दिलचस्प यह भी है कि सामाना के जरिए उद्धव ठाकरे जहां केंद्र में मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं, वहीं सोमवार देर शाम शिवसेना प्रमुख ने विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर नेता विपक्ष का पद मांगा. यह भी स्पष्ट किया गया कि एकनाथ शिंदे सदन में शिवसेना के नेता होंगे. जाहिर है शिवसेना के इस पत्र ने साफ कर दिया है कि शिवसेना, बीजेपी नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल नहीं होगी और दोनों पार्टियों के बीच पुनर्मिलन की अटकलों पर अब विराम लग गया है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com