-->

Breaking News

रनवे पर विमान से टकराई भैंस, सूरत से दिल्ली आ रहा था प्लेन

सूरत : दिल्ली जाने वाला स्पाइसजेट का एक विमान गुरुवार रात को उड़ान भरने की प्रक्रिया के दौरान एक भैंस से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद एअरलाइन ने सूरत में अपना परिचालन अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया।

एअरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि बोइंग 737-800 विमान का बायां ईंजन ‘बुरी तरह’ क्षतिग्रस्त हो गया था और उड़ान रद्द करनी पड़ी। विमान में 146 लोग सवार थे लेकिन किसी को चोट नहीं आयी।

उन्होंने कहा, ‘भटककर आई एक भैंस हमारे एक विमान एसजी-622 से टकरा गई। यह विमान सूरत से नई दिल्ली जा रहा था और इसमें 140 यात्री एवं चालक दल के छह सदस्य सवार थे। जिस समय यह टक्कर हुई, तब यह विमान सूरत हवाईअड्डे पर उड़ान भरने की प्रक्रिया में था। अंधेरी पृष्ठभूमि होने की वजह से भैंस नजर नहीं आई।’ उन्होंने कहा कि सभी यात्री एवं चालक दल के सदस्य सुरक्षित थे और यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए एक वैकल्पिक विमान का प्रबंध कर दिया गया जो कल रात 10 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुआ।

भटककर आ जाने वाले जानवरों को कुछ हवाईअड्डों के लिए ‘बढ़ता खतरा’ बताते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना से ‘हमारे नियमित परिचालन पर असर पड़ा है और इसलिए सूरत से उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमानों की सेवा को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिये निलंबित रखा जाएगा। निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू होगा।’ उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त विमान की मरम्मत हवाईअड्डे पर की जा रही है।

भटककर आए जानवरों से जुड़ी कई घटनाएं भारतीय हवाईअड्डों पर हो चुकी हैं।

जुलाई 2009 में किंगफिशर एयरलाइन्स (अब बंद) का विमान नागपुर हवाईअड्डे के रनवे पर एक सुअर से टकरा गया था। मार्च 2010 में मुंबई के सीएसआई हवाईअड्डे के दो रनवे में से एक पर एक कुत्ता आ जाने के कारण इस हवाईअड्डे को 30 मिनट के लिए बंद कर दिया गया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com