गांधी-नेहरू के सर्वश्रेष्ठ का संयोजन हैं मोदी, ला रहे हैं ‘तीसरी क्रांति’ : पेरेज
नई दिल्ली : नोबेल पुरस्कार विजेता और इजरायल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वह महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के सर्वश्रेष्ठ का संयोजन हैं और परंपरा के साथ सही आधुनिक प्रौद्योगिकी का समायोजन करते हुए ‘तीसरी क्रांति’ का सूत्रपात कर रहे हैं।
मोदी से गुरुवार को मुलाकात करने वाले पेरेज ने यहां कहा, ‘कल मैं आपके प्रधानमंत्री से मिला और वह ‘तीसरी क्रांति’ ला रहे हैं। पहली महात्मा गांधी, जिन्हें मैं पैगम्बर कहूंगा, ने शुरू की। उसके बाद जवाहरलाल नेहरू ने इस बात को सुनिश्चित किया कि कैसे सतत भारत का आधार बनाया जाए। उन्होंने ऐसा कुछ किया जो असामान्य है। रूस से पंच वर्षीय योजना ली और एमआईटी (अमेरिकी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी) से भी ग्रहण किया ।
उन्होंने कहा, ‘इसके बाद प्रधानमंत्री (मोदी) आए जिनका भारत को लेकर व्यापक अनुभव और ज्ञान है, और गांधी की भावना तथा नेहरू के व्यवहारवाद को मिलाकर ‘तीसरी क्रांति’ शुरू की। यूं हमें नैतिक निर्णय नहीं देना चाहिए, फिर भी हम भारत को नई ऊंचाइयों पर ला सकते हैं।
इजरायल के 91 वर्षीय राजनेता ने अनंत सेंटर और प्रैट फाउंडेशन द्वारा यहां ‘क्रिएटिंग अ सैकेंड ग्रीन रेवोल्यूशन इन इंडिया’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं जल सुरक्षा सुनिश्चित करने और समुद्री तथा मेडिकल कृषि जैसे क्षेत्रों में काम करने के लिए भारत को भारत-इस्राइल-आस्ट्रेलिया के बीच सहयोग की दिशा में प्रयास करना चाहिए।
पेरेज ने कहा, चूंकि कृषि एक पेचीदा क्षेत्र है इसलिए अन्य देशों से फार्म टेक्नोलाजी और सभी क्षेत्र के विज्ञान को साझा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भूमि और जल संसाधनों के सिकुड़ने को देखते हुए ऐसा किया जाना जरूरी है।
मोदी से गुरुवार को मुलाकात करने वाले पेरेज ने यहां कहा, ‘कल मैं आपके प्रधानमंत्री से मिला और वह ‘तीसरी क्रांति’ ला रहे हैं। पहली महात्मा गांधी, जिन्हें मैं पैगम्बर कहूंगा, ने शुरू की। उसके बाद जवाहरलाल नेहरू ने इस बात को सुनिश्चित किया कि कैसे सतत भारत का आधार बनाया जाए। उन्होंने ऐसा कुछ किया जो असामान्य है। रूस से पंच वर्षीय योजना ली और एमआईटी (अमेरिकी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी) से भी ग्रहण किया ।
उन्होंने कहा, ‘इसके बाद प्रधानमंत्री (मोदी) आए जिनका भारत को लेकर व्यापक अनुभव और ज्ञान है, और गांधी की भावना तथा नेहरू के व्यवहारवाद को मिलाकर ‘तीसरी क्रांति’ शुरू की। यूं हमें नैतिक निर्णय नहीं देना चाहिए, फिर भी हम भारत को नई ऊंचाइयों पर ला सकते हैं।
इजरायल के 91 वर्षीय राजनेता ने अनंत सेंटर और प्रैट फाउंडेशन द्वारा यहां ‘क्रिएटिंग अ सैकेंड ग्रीन रेवोल्यूशन इन इंडिया’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं जल सुरक्षा सुनिश्चित करने और समुद्री तथा मेडिकल कृषि जैसे क्षेत्रों में काम करने के लिए भारत को भारत-इस्राइल-आस्ट्रेलिया के बीच सहयोग की दिशा में प्रयास करना चाहिए।
पेरेज ने कहा, चूंकि कृषि एक पेचीदा क्षेत्र है इसलिए अन्य देशों से फार्म टेक्नोलाजी और सभी क्षेत्र के विज्ञान को साझा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भूमि और जल संसाधनों के सिकुड़ने को देखते हुए ऐसा किया जाना जरूरी है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com