-->

Breaking News

हंसराज को जन्मदिन से दो दिन पहले मंत्री पद का तोहफा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के भाजपा सांसद हंसराज गंगाराम अहिर को नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद के पहले विस्तार में बतौर राज्य मंत्री जगह दी गई है। ऐसा लगता है कि कोयला खदान आवंटन में अनियमितताओं का खुलासा करने का उन्हें ईनाम मिला है।

कोयला घोटाले का खुलासा करने का श्रेय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर के साथ अहिर को भी जाता है। चुनावी अभियान में भाजपा के लिए यह घोटाला बड़ा मुद्दा रहा। बाद में उच्चतम न्यायालय ने 214 कोयला खदानों का आवंटन रद्द कर दिया।

अहिर के जरिए कोयला खदानों के आवंटन में अनियमितता का मुद्दा पहले कोयला एवं इस्पात मामले की संसदीय समिति और बाद में केंद्रीय सतर्कता आयोग के समक्ष लाया गया। बाद में जावडेकर भी उनके साथ जुड़े और यह एक बड़ा मुद्दा बना।  वह साल 1994-96 में महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रहे और फिर 1996 में 11वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए।  अहिर को 14वीं लोकसभा के अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने सांसदों के लिए ‘आर्दश’ करार दिया था। वह संसद की कई समितियों के सदस्य रहे हैं। एक सितंबर, 2014 से वह कोयला एवं इस्पात पर स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे हैं। महाराष्ट्र के नांदेड़ में 11 नवंबर, 1954 को जन्मे अहिर के दो बेटे और एक बेटी हैं। वह पेशे से किसान हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com