सर्वदलीय बैठक आज, सरकार को घेरेगा नाराज विपक्ष
नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र से पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है . लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन सभी पार्टियों के नेताओं से बात करेंगी. 24 नवंबर यानी सोमवार से शुरू होने वाले इस सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है.
23 दिसंबर को शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है. संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू रविवार को सभी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. कालेधन,अडानी को लोन देने और रामपाल जैसे मुद्दे पर विपक्ष सरकार को इस सत्र में घेरने की कोशिश करेगी.
संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष को संतुष्ट करने के लिए पूरी कोशिश करेगी. गौरतलब है कि कांग्रेस लोकसभा में नेता विपक्ष का पद न मिलने से नाराज है . उसके पास सिर्फ 44 सांसद हैं, जो सदन की नेता विपक्ष के पद के लिए जरूरी 10 फीसदी ताकत से कम है.
यह सत्र ऐसे समय में बुलाया जा रहा है जब 'जनता परिवार' की पार्टियां सदन में एक होने और संभवत: कई मुद्दों पर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने की तैयारी में हैं. गौरतलब है कि बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन के पास राज्य सभा में बहुमत नहीं है और मनचाहे बिल पास करने के लिए उसे दूसरी पार्टियों के सहयोग की जरूरत भी पड़ेगी.
23 दिसंबर को शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है. संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू रविवार को सभी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. कालेधन,अडानी को लोन देने और रामपाल जैसे मुद्दे पर विपक्ष सरकार को इस सत्र में घेरने की कोशिश करेगी.
संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष को संतुष्ट करने के लिए पूरी कोशिश करेगी. गौरतलब है कि कांग्रेस लोकसभा में नेता विपक्ष का पद न मिलने से नाराज है . उसके पास सिर्फ 44 सांसद हैं, जो सदन की नेता विपक्ष के पद के लिए जरूरी 10 फीसदी ताकत से कम है.
यह सत्र ऐसे समय में बुलाया जा रहा है जब 'जनता परिवार' की पार्टियां सदन में एक होने और संभवत: कई मुद्दों पर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने की तैयारी में हैं. गौरतलब है कि बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन के पास राज्य सभा में बहुमत नहीं है और मनचाहे बिल पास करने के लिए उसे दूसरी पार्टियों के सहयोग की जरूरत भी पड़ेगी.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com