झारखंड-जम्मू कश्मीर में आज शाम थमा चुनाव प्रचार
नयी दिल्ली : झारखंड और जम्मू कश्मीर में मंगलवार को पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण के मतदान के मद्देनजर आज शाम को प्रचार थम गया . जम्मू कश्मीर की 88 और झारखंड की 81 सीटों पर विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में होना है. झारखंड में आज शाम 13 सीटों के लिए चुनाव प्रचार खत्म होगा.
सभी पार्टियों की ओर से कई दिग्गजों ने प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के लिए मैदान पर उतरे और अपने पक्ष में चुनाव प्रचार किया. वहीं भाजपा की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार का कमान अपने हाथ में ले रखा है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए मोदी ने मेदनीनगर और चंदवा में चुनाव प्रचार किया. मोदी ने खुद भाजपा का दारोमदार अपने कंधे पर लिया है और चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में खुद अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैं. दोनों ने प्रथम चरण के चुनाव के लिए झारखंड के कई इलाकों में प्रचार किया. इसके अलावा दोनों पार्टियों के कई दिग्गज झारखंड और जम्मू कश्मीर में कई चुनावी सभा को संबोधित किया. जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने 44 प्लस का लक्ष्य रखा है तो झारखंड में आजसू और लोजपा के गंठबंधन के साथ बहुमत के आकड़ा पार करने का लक्ष्य रखा है.
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में पूर्ण बहुमत के बाद दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित है तो कांग्रेस अपने गुम होते जनाधार को समटेने में लगी है. चुनाव के मद्देनजर दोनों ही राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. झारखंड में सुरक्षा के मद्देनजर पहले चरण के चुनाव के लिए चार हेलीकॉप्टर और 46 हजार जवान तैनात हैं, करीब 150 बूथ पर हेलीकॉप्टर से पहुंचाये जायेंगे.
फोर्स व मतदानकर्मी के लौटने तक हर रास्ते पर रोड ओपनिंग पेट्रोलिंग होगी और नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू है. झारखंड में कहां कहां होगा मतदान - चतरा, गुमला, बिशनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डांलटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर
सभी पार्टियों की ओर से कई दिग्गजों ने प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के लिए मैदान पर उतरे और अपने पक्ष में चुनाव प्रचार किया. वहीं भाजपा की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार का कमान अपने हाथ में ले रखा है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए मोदी ने मेदनीनगर और चंदवा में चुनाव प्रचार किया. मोदी ने खुद भाजपा का दारोमदार अपने कंधे पर लिया है और चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में खुद अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैं. दोनों ने प्रथम चरण के चुनाव के लिए झारखंड के कई इलाकों में प्रचार किया. इसके अलावा दोनों पार्टियों के कई दिग्गज झारखंड और जम्मू कश्मीर में कई चुनावी सभा को संबोधित किया. जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने 44 प्लस का लक्ष्य रखा है तो झारखंड में आजसू और लोजपा के गंठबंधन के साथ बहुमत के आकड़ा पार करने का लक्ष्य रखा है.
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में पूर्ण बहुमत के बाद दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित है तो कांग्रेस अपने गुम होते जनाधार को समटेने में लगी है. चुनाव के मद्देनजर दोनों ही राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. झारखंड में सुरक्षा के मद्देनजर पहले चरण के चुनाव के लिए चार हेलीकॉप्टर और 46 हजार जवान तैनात हैं, करीब 150 बूथ पर हेलीकॉप्टर से पहुंचाये जायेंगे.
फोर्स व मतदानकर्मी के लौटने तक हर रास्ते पर रोड ओपनिंग पेट्रोलिंग होगी और नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू है. झारखंड में कहां कहां होगा मतदान - चतरा, गुमला, बिशनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डांलटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com