-->

Breaking News

आस्ट्रेलिया को है आपका इंतजार,एबॉट ने मोदी से कहा

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उनसे ब्रिसबेन में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन की कार्यसूची पर चर्चा की और कहा कि उन्हें और आस्ट्रेलिया के लोगों को उनके आगमन का इंतजार है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, एबॉट ने मोदी से ब्रिसबेन में होने वाले शिखर सम्मेलन के एजेंडे पर चर्चा की और उनसे वैश्विक आर्थिक विकास तथा रोजगार सृजन को गति देने पर अपनी राय देने के लिए आमंत्रित किया।

एबॉट ने मोदी से जी20 सम्मेलन में आस्ट्रेलिया की अवसंरचना पहल पर समर्थन भी मांगा। उल्लेखनीय है कि जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मोदी 14 से 19 नवंबर के बीच आस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री एबॉट ने प्रधानमंत्री मोदी से राज्य स्तर पर अपने अनुभवों और भारत संबंधी योजना के आधार पर खासतौर से वैश्विक विकास और रोजगार सृजन पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया।’’

मोदी ने एबॉट को उनकी आस्ट्रेलिया यात्रा का विशेष ध्यान रखने के लिए शुक्रिया कहा और मेलबॉर्न क्रिकेट मैदान में उनके लिए स्वागत समारोह करने की योजना के लिए धन्यवाद दिया। मोदी ने जी20 सम्मेलन की कार्यसूची बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए एबॉट को धन्यवाद दिया और विश्वास जताया कि ब्रिसबेन सम्मेलन एक यादगार जी20 सम्मेलन होगा, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था को नई गति देगा। मोदी ने जी20 सम्मेलन के लिए एबॉट की प्राथमिकताओं को पूर्ण समर्थन देने का वचन दिया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com