देश के साथ विश्वासघात कर रही है भाजपा: सलमान
नई
दिल्ली: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आज आरोप लगाया कि वह
जम्मू-कश्मीर मेंं अपने चुनावी फायदे के लिए देश के साथ विश्वासघात कर रही
है। कांग्रेस के प्रवक्ता सलमान खुर्शीद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा
कश्मीर में भाजपा और ऐसे लोगों के बीच चुनावी तालमेल की चर्चा हो रही है
जिन्होंने देश को दुख दिए हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर को देश के साथ जोड़े
रखने के लिए बड़ी कुर्बानियां दी गई हैं लेकिन भाजपा अपने राजनीतिक हितों
के लिए उन लोगों से हाथ मिला रही है जिन्होंने हमेशा भारत की कश्मीर नीति
पर सवाल खड़े किए हैं।
खुर्शीद ने कहा कि गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि चुनावी तालमेल के लिए ऐसे लोगों से बातचीत की जा रही है। चुनाव में फायदा उठाने के लिए आप ऐसे लोगों के साथ जा सकते हैं जिन्होंने इस देश को दुख दिए हैं। क्या यही देश के अच्छे दिन हैं। यह देश के साथ विश्वासघात है और देश ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा और पूर्व अलगाववादी नेता सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कांफ्रेस के बीच चुनाव के बाद तालमेल होने की संभावना की खबरे मीडिया में आ रही हैं। भाजपा नेता राम माधव ने इस सिलसिले में हाल में लोन से मुलाकात की थी। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में होने हैं जिसका पहला चरण 25 नवंबर को होगा।
इतना ही नही उन्होंने मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बड़े तामझाम के साथ शुरू हुआ यह अभियान अब केवल दिखावा बनकर रह गया है। कांग्रेस के प्रवक्ता सलमान खुर्शीद ने यहां पार्टी की नियमित ब्रींिफग में कहा कि उनकी पार्टी स्वच्छता अभियान के खिलाफ नहीं है लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं दिखती। यह अभियान एक दिखावा बनकर रह गया है और सरकार के पास इसकी दीर्घकालिक व्यवस्था को लेकर कोई योजना नहीं है।
खुर्शीद ने कहा कि जब सरकार ऐसे किसी अभियान को समर्थन देती है तो उसका समर्थन केवल सांकेतिक नहीं होना चाहिए। सार्वजनिक जीवन में सांकेतिक व्यवहार की उपयोगिता को हम स्वीकार करते हैं। लेकिन जिस योजना से राष्ट्रपति महात्मा गांधी का नाम जुडा हो उसके साथ छलकपट नहीं होना चाहिए। ऐसा काम होना चाहिए जिस पर देशवासियों को गर्व हो। दिल्ली में पहले कूडा डालने और फिर इसे साफ करने के एक मामले का उल्लेख करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। पार्टी के नेता शशि थरूर के स्वच्छता अभियान से जुडने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी अब समझ में आ गया होगा कि यह अभियान कैसे आगे बढ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की सुरक्षा वापस लेने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा कि लगता है कि सरकार के पास कोई कामकाज नहीं है और शायद उसे बडा काम करने की आदत नहीं है इसलिए वह ऐसी बातों में अपनी ऊर्जा बर्बाद कर ही है।
खुर्शीद ने कहा कि गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि चुनावी तालमेल के लिए ऐसे लोगों से बातचीत की जा रही है। चुनाव में फायदा उठाने के लिए आप ऐसे लोगों के साथ जा सकते हैं जिन्होंने इस देश को दुख दिए हैं। क्या यही देश के अच्छे दिन हैं। यह देश के साथ विश्वासघात है और देश ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा और पूर्व अलगाववादी नेता सज्जाद लोन की पार्टी पीपुल्स कांफ्रेस के बीच चुनाव के बाद तालमेल होने की संभावना की खबरे मीडिया में आ रही हैं। भाजपा नेता राम माधव ने इस सिलसिले में हाल में लोन से मुलाकात की थी। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में होने हैं जिसका पहला चरण 25 नवंबर को होगा।
इतना ही नही उन्होंने मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बड़े तामझाम के साथ शुरू हुआ यह अभियान अब केवल दिखावा बनकर रह गया है। कांग्रेस के प्रवक्ता सलमान खुर्शीद ने यहां पार्टी की नियमित ब्रींिफग में कहा कि उनकी पार्टी स्वच्छता अभियान के खिलाफ नहीं है लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं दिखती। यह अभियान एक दिखावा बनकर रह गया है और सरकार के पास इसकी दीर्घकालिक व्यवस्था को लेकर कोई योजना नहीं है।
खुर्शीद ने कहा कि जब सरकार ऐसे किसी अभियान को समर्थन देती है तो उसका समर्थन केवल सांकेतिक नहीं होना चाहिए। सार्वजनिक जीवन में सांकेतिक व्यवहार की उपयोगिता को हम स्वीकार करते हैं। लेकिन जिस योजना से राष्ट्रपति महात्मा गांधी का नाम जुडा हो उसके साथ छलकपट नहीं होना चाहिए। ऐसा काम होना चाहिए जिस पर देशवासियों को गर्व हो। दिल्ली में पहले कूडा डालने और फिर इसे साफ करने के एक मामले का उल्लेख करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। पार्टी के नेता शशि थरूर के स्वच्छता अभियान से जुडने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें भी अब समझ में आ गया होगा कि यह अभियान कैसे आगे बढ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की सुरक्षा वापस लेने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा कि लगता है कि सरकार के पास कोई कामकाज नहीं है और शायद उसे बडा काम करने की आदत नहीं है इसलिए वह ऐसी बातों में अपनी ऊर्जा बर्बाद कर ही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com