-->

Breaking News

मनोहर पार्रिकर आज राज्यसभा के लिये नामांकन दाखिल करेंगे

लखनऊ: नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिये नामांकन दाखिल करने हेतु यहां पहुंच गए । वह आज लगभग ग्यारह बजे अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे ।

पार्रिकर केन्द्र सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्री राजीव प्रताप रडी के साथ दिल्ली से अमौसी हवाई अड्डा पहुंचे । यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में पार्रिकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा जाने का अवसर पाकर वह स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे, उसका वह पूरी क्षमता से निर्वहन करेंगे ।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुर किये गये स्वच्छता अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि स्वच्छता के इस अभियान पर राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि स्वच्छता सेहत के लिये बहुत जरुरी है । पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्रिकर आज ग्यारह बजे विधानभवन पहुंच कर राज्यसभा के लिये अपना नामांकनपत्र दाखिल करेंगे ।

प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिये हो रहे द्विवार्षिक आम चुनाव के लिये आज नामांकन की अंतिम तिथि है । इससे पूर्व समाजवादी पार्टी की तरफ से छह, बसपा की तरफ से दो और कांग्रेस के एक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com