-->

Breaking News

बोइंग ने भारत को सौंपा छठा समुद्री गश्ती विमान

नई दिल्ली : अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग ने भारतीय नौसेना को अपना छठा समुद्र टोही विमान पी-8-आई सौंपा। भारत ने इस तरह के 8 विमानों का आर्डर पांच साल पहले दिया था। इन विमानों से भारतीय नौसेना पूरे हिंद महासागर पर नजर रख सकेगी।

बोइंग के एक बयान के मुताबिक गोवा के निकट आईएनएस रजाली नौसैनिक अड्डे पर छठा टोही विमान पहुंच गया है। बाकी दो विमान 2015 तक भारतीय नौसेना को मिल जाएंगे। बोइंग डिफेंस के वाइस प्रेजिडेंट डेनिस स्वांसन के मुताबिक छठे पी-8-आई का सौपा जाना भारत के बोइंग कार्यक्रम में मील का एक और पत्थर है। हिंद महासागर के इलाके पर टोही भूमिका में पहले भेजे गए पांच विमान सक्रिय हो चुके हैं। छठा विमान जल्द ही फ्लाइट ट्रायल शुरू करेगा। 

पी-8-आई विमान बोइंग के अगली पीढ़ी के 737 कमशिर्यल प्लेन पर आधारित है। इसी किस्म की पी-8-ए पोजाइडन नाम का विमान अमेरिकी नौसेना में काम कर रहा है। पी-8-आई में न केवल भारत विशेष प्रणालियां लगी हैं बल्कि इसमें भारत में बनी सबसिस्टम्स भी लगी हैं। स्वांसन ने कहा कि भारत के साथ हमारी साझेदारी काफी अच्छी चल रही है। पी-8-आई का निर्माण बोइंग की अगुवाई वाली एक औद्योगिक टीम कर रही है, जिसमें सीएफएम इंटरनैशनल, नार्थरौप ग्रुमैन, रेथियान, स्पिरिट एरोसिस्टम्स, बीएई सिस्टम्स और जीई एविएशन शामिल हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com