बर्फ में जमे विमान को यात्रियों ने धक्का देकर निकाला
मॉस्को। यात्रियों के जोश ने साइबेरिया में एक हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम दिया। यात्री बर्फ में जमे विमान को धक्का लगाकर कई मीटर दूर तक ले गए। विमान माइनस 52 डिग्री तापमान की वजह से हवाई पट्टी पर ही जम गया था।
घटना का खुलासा तब हुआ, जब बुधवार को एक यात्री ने इसका वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया। घटना मंगलवार को इगारका हवाई अड्डे पर हुई। मॉस्को से इगारका 2800 किमी उत्तर में स्थित है। वीडियो में यात्रियों का एक समूह विमान को धक्का लगाता नजर आ रहा है।
भारी-भरकम मोटे ओवरकोट पहने यात्री एक-दूसरे को जोश दिलाने वाले नारे लगाते हुए विमान को धकेलते हुए कई मीटर तक ले जाते हैं।
ट्रक भी नहीं खींच पाया
अधिकारियों ने एक बयान जारी कर कहा, "कम तापमान की वजह से चेसिस के ब्रेक जाम हो गए थे और टो ट्रक भी विमान को खींचकर टैक्सी वे तक ले जाने में नाकाम रहे। 24 घंटे से विमान हवाई पट्टी पर खड़ा था। पायलट उसका पार्किंग ब्रेक टेकऑफ करना भूल गया था।
यात्रियों ने उठा दी थी ट्रेन
इसी साल जुलाई में जापान में ट्रेन यात्रियों ने इसी तरह के एक हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम दिया था। उत्तरी टोक्यो के रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई थी। करीब 40 यात्रियों ने रेल अधिकारी के साथ मिलकर ट्रेन को एक ओर उठाकर महिला को बचाया था।
घटना का खुलासा तब हुआ, जब बुधवार को एक यात्री ने इसका वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया। घटना मंगलवार को इगारका हवाई अड्डे पर हुई। मॉस्को से इगारका 2800 किमी उत्तर में स्थित है। वीडियो में यात्रियों का एक समूह विमान को धक्का लगाता नजर आ रहा है।
भारी-भरकम मोटे ओवरकोट पहने यात्री एक-दूसरे को जोश दिलाने वाले नारे लगाते हुए विमान को धकेलते हुए कई मीटर तक ले जाते हैं।
ट्रक भी नहीं खींच पाया
अधिकारियों ने एक बयान जारी कर कहा, "कम तापमान की वजह से चेसिस के ब्रेक जाम हो गए थे और टो ट्रक भी विमान को खींचकर टैक्सी वे तक ले जाने में नाकाम रहे। 24 घंटे से विमान हवाई पट्टी पर खड़ा था। पायलट उसका पार्किंग ब्रेक टेकऑफ करना भूल गया था।
यात्रियों ने उठा दी थी ट्रेन
इसी साल जुलाई में जापान में ट्रेन यात्रियों ने इसी तरह के एक हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम दिया था। उत्तरी टोक्यो के रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई थी। करीब 40 यात्रियों ने रेल अधिकारी के साथ मिलकर ट्रेन को एक ओर उठाकर महिला को बचाया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com