-->

Breaking News

धवन शतक से चूके, भारत ने जीती सीरीज

हैदराबाद : शिखर धवन केवल नौ रन से शतक से चूक गये लेकिन उनकी बड़ी अर्धशतकीय पारी और इससे पहले उमेश यादव की अगुवाई में गेंदबाजों का बेहतर प्रदर्शन से भारत ने रविवार को यहां तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बनायी। भारत की तरफ से नयी गेंद थामने वाले यादव ने 53 रन देकर चार विकेट लिये जबकि बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (40 रन देकर तीन विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया। इससे बल्लेबाजी का फैसला करने वाला श्रीलंका अनुभवी माहेला जयवर्धने की 118 रन की शानदार पारी और तिलकरत्ने दिलशान (53) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिये 105 रन की साझेदारी के बावजूद 48.2 ओवर में 242 रन पर आउट हो गया।

पिछले दो मैचों में 113 और 79 रन बनाने वाले धवन ने फिर से 91 रन की पारी खेली। उन्होंने इस बीच अंजिक्य रहाणे (31), अंबाती रायुडु (35) और कप्तान विराट कोहली (53) के साथ पहले तीन विकेट के लिये क्रमश: 62, 69 और 70 रन की तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की जिससे भारत ने 44.1 ओवर में चार विकेट पर 245 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। भारत ने कटक में खेला गया पहला मैच 169 और अहमदाबाद में खेला गया दूसरा मैच छह विकेट से जीता था। श्रीलंका अब तक भारतीय सरजमीं पर किसी भी प्रारूप में श्रृंखला नहीं जीत पाया है। धवन और रहाणे ने फिर से भारत को अच्छी शुरूआत दिलायी। इन दोनों ने शुरू से गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनायी और लगभग प्रत्येक ओवर में गेंद को सीमा रेखा के दर्शन कराये। रहाणे हालांकि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाये। उन्होंने तिसारा परेरा की गेंद पर कट करने के प्रयास में स्लिप में जयवर्धने को कैच थमाया।

जब लग रहा था कि रायुडु अच्छी तरह से जम चुके हैं तब धवन के साथ गफलत के कारण वह रन आउट हो गये। कोहली ने आते ही हावी होने की कोशिश की और फिर रन बनाने का मुख्य जिम्मा उन्होंने ही संभाला। उन्होंने सीकुगे प्रसन्ना की गेंद पर छक्का भी लगाया। धवन वनडे क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने के बाद तेजी से शतक की तरफ बढ़ रहे थे। वह नुवान कुलशेखरा की गेंद पर चौका लगाकर 90 रन तक पहुंचे लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वह आउट हो गये। रीप्ले से हालांकि लग रहा था कि कुलशेखरा का बाउंसर उनके बल्ले नहीं बल्कि हेलमेट से लगकर विकेटकीपर कुमार संगकारा के पास पहुंचा था। धवन ने 79 गेंद खेली तथा आठ चौके और एक छक्का लगाया।

कोहली ने 50 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिससे वह सबसे कम मैचों में 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बने। वह टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने के बाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 61 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। सुरेश रैना 18 और रिद्धिमान साहा छह रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले यादव ने पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा (चार) को विकेट के पीछे कैच कराकर भारत को शानदार शुरूआत दिलायी। मध्यम गति का यह गेंदबाज जल्द ही हैट्रिक लेने की स्थिति में पहुंच गया था लेकिन जयवर्धने ने इसे रोक दिया। यादव ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर संगकारा : शून्य : को आउट करके श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर सात रन कर दिया।

श्रीलंका का 31वें ओवर से पावरप्ले लेने का फैसला गलत साबित हुआ। इस बीच उसने केवल 16 रन बनाये और तीन विकेट गंवाये। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (10) ने पटेल की गेंद पर मिडआफ पर कैच थमाया। बायें हाथ के स्पिनर पटेल ने फिर से 33वें ओवर में अशान प्रियरंजन (2) को मिड आन पर कैच देने के लिये मजबूर किया। गुजरात के इस युवा स्पिनर ने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए डि सिल्वा (2) को भी पवेलियन भेजा। विकेट गिरने का क्रम आगे भी जारी रहा। यादव ने अपने अगले स्पेल में परेरा (1) को एक्स्ट्रा कवर पर कैच कराया। दूसरी तरफ जयवर्धने ने एक छोर संभाले रखा। इस बीच उन्होंने वनडे में 12 हजार रन पूरे किये। इस पूर्व कप्तान ने 40वें ओवर में पटेल पर छक्का जड़कर 109 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्हें आखिर में नौवें नंबर के बल्लेबाज प्रसन्ना (29) के रूप में अच्छा सहयोगी मिला। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिये 67 रन की साझेदारी की जिससे सात विकेट पर 158 रन से टीम कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पायी। अश्विन ने आखिर में जयवर्धने को स्टंप आउट कराया जिन्होंने 124 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com