-->

Breaking News

महाराष्ट्र विस का तीन दिवसीय विशेष सत्र शुरू

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 12 नवंबर को स्पीकर के चुनाव के बाद विश्वास मत हासिल करेंगे.

एक अधिकारी ने कहा कि राज्य के राज्यपाल सी विद्यासागर राव आज राजभवन में विधानसभा के अस्थायी स्पीकर के रुप में जीव पांडू गावित को शपथ दिलाएंगे. विधानसभा की कार्यवाही से शुरु होगी और पहले दो दिन में 13वीं विधानसभा के सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे.

12 नवंबर को स्पीकर का चयन किया जाएगा और इसके बाद फडणवीस विश्वास मत हासिल करेंगे. सत्र की समाप्ति राज्यपाल द्वारा विधायकों को संबोधित किए जाने के बाद होगी. विश्वास मत से पहले शिवसेना द्वारा मंत्री पद की मांग से जुडी खबरों पर फडणवीस ने पहले कहा था कि राज्य विधानसभा में विश्वास मत से पहले कोई भी मंत्री शपथ नहीं लेगा. मंत्रिमंडल का विस्तार विश्वास मत के बाद ही होगा.

288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 121 विधायक हैं. 41 विधायकों वाली राकांपा ने नई सरकार को बाहरी समर्थन देने का आश्वासन दिया है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पास 63 विधायक हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com