-->

Breaking News

पुलिस पूछताछ में बोला रामपाल, मैं कोई भगवान नहीं, मेरी कला से आकर्षित होते हैं लोग

हिसार: गिरफ्तार किए गए ‘संत’ रामपाल के यहां स्थित सतलोक आश्रम में चल रही तलाशी के दौरान हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल ने गत सोमवार को परिसर से और हथियार एवं कारतूस बरामद किए। तलाशी के दौरान एसआईटी ने 7.62 मिमी की पिस्तौल, तीन खाली मैगजीन, .32 बोर की रिवाल्वर और तीन कारतूस बरामद किए।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इसके अलावा पांच पेट्रोल बम, ज्वलनशील पदार्थ से भरी पांच बाल्टियां, 5000 से अधिक लाठियां, 52 हेलमेट, तेजाब की बोतलें, कमांडो के काले रंग के 150 परिधान, कमांडो द्वारा सिर पर बांधे जाने वाले काले रंग के 38 कपड़े, 50 मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद किए।

ये हथियार उस कमरे की अलमारी से बरामद किए गए हैं जो रामपाल के बैठने के उस स्थान के ठीक नीचे स्थित है जहां से वह अपने अनुयायियों को संबोधित करता था। वहीं पुलिस पूछताछ में रामपाल ने कहा कि  ‘मैं कोई भगवान नहीं हूं..’।

उसने पुलिस के सवालों 'इतने सारे लोग तुम्हारी भाषा क्यों बोलने लगते हैं? तुम उन्हें ऐसा क्या खिलाते हो कि वे तुम्हें ही सब कुछ मानते हैं और तुम्हारे आश्रम की ओर खिंचे चले आते हैं के जवाब देते हुए कहा कि मैं भगवान नहीं हूं..वास्तव में मेरे पास एक कला है, जो लोगों को मेरी ओर आकर्षित होने को मजबूर कर देती है’। इतना धन जमा होने पर रामपाल ने कहा कि जो लोग मेरी कला से आकर्षित हो जाते हैं वह मेरे ऊपर सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार रहते हैं।

सिविल लाइन थाने में एसआईटी के सदस्य जब रामपाल से पूछताछ के लिए पहुंचे तो वह कुछ श्लोक बोलने लग गया इस पर एसआईटी के एक सदस्य ने भी उसे श्लोक सुनाया तो रामपाल हाथ जोड़ कर खड़ा हो गया और बोला कि मुझे नहीं पता था कि पुलिस में भी ब्रह्मज्ञानी लोग हैं। गौरतलब है कि पुलिस का आश्रम में अब भी सर्च अभियान जारी है और सोमवार को सर्च आप्रेशन में पुलिस को एक बार फिर से प्रैगनेंसी किट और हथियार मिले हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com