मनोहर पर्रिकर कल देंगे इस्तीफा, यूपी से जाएंगे राज्यसभा
नई दिल्ली: मोदी सरकार में संभावित रक्षामंत्री बनने जा रहे पर्रिकर शनिवार को इस्तीफा देंगे। शनिवार को वह अपना इस्तीफा गर्वनर को सौंपेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पर्रिकर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा जाएंगे और 10 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे।
इसके साथ ही गोवा में विधायकों की बैठक में विधायक दल का नेता भी आज ही चुना जा सकता है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बदले राजनीतिक हालातों में इसके साफ संकेत हैं। सूत्रों के मुतबिक गोवा के नए सीएम पद के लिए स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर और विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र अर्लेकर के नाम की चर्चा है।
इस बीच केन्द्रीय मंत्रिपरिषद का रविवार को विस्तार होगा और इसमें गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर सहित करीब दस नये चेहरों को शामिल किये जाने की संभावना है । इस विस्तार में कुछ सहयोगियों को भी शामिल किया जा सकता है । संकेत हैं कि मोदी के तीन देशों की 10 दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से दो दिन पहले मंत्रिपरिषद का विस्तार रविवार को दोपहर डेढ बजे के करीब हो सकता है । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी भूटान की अपनी यात्रा से शनिवार को लौट आयेंगे ।
इस बीच खुद मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को अपने केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने की अटकलों पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी जिम्मेदारी दें उसे आप स्वीकार कर लें। हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है।
रविवार यानी 9 नवंबर को हाने वाले मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में पर्रिकर को अरुण जेटली की जगह रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे बड़ी खबर यही है कि पर्रिकर को रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अब तक रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास है।
इसके साथ ही गोवा में विधायकों की बैठक में विधायक दल का नेता भी आज ही चुना जा सकता है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बदले राजनीतिक हालातों में इसके साफ संकेत हैं। सूत्रों के मुतबिक गोवा के नए सीएम पद के लिए स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर और विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र अर्लेकर के नाम की चर्चा है।
इस बीच केन्द्रीय मंत्रिपरिषद का रविवार को विस्तार होगा और इसमें गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर सहित करीब दस नये चेहरों को शामिल किये जाने की संभावना है । इस विस्तार में कुछ सहयोगियों को भी शामिल किया जा सकता है । संकेत हैं कि मोदी के तीन देशों की 10 दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से दो दिन पहले मंत्रिपरिषद का विस्तार रविवार को दोपहर डेढ बजे के करीब हो सकता है । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी भूटान की अपनी यात्रा से शनिवार को लौट आयेंगे ।
इस बीच खुद मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को अपने केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने की अटकलों पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनसे कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी जिम्मेदारी दें उसे आप स्वीकार कर लें। हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है।
रविवार यानी 9 नवंबर को हाने वाले मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में पर्रिकर को अरुण जेटली की जगह रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे बड़ी खबर यही है कि पर्रिकर को रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अब तक रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com